/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Monsoon-Farewell.webp)
MP Monsoon Farewell: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली है। आज कई जिलों में धूप-छाव रहेगी, तो वहीं कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। आपको बता दें कि फिलहाल किसी भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है, जिसकी वजह से तेज बारिश हो सके। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक मानसून की विदाई हो सकती है।
कब होगी मानसून की विदाई?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक की मानें तो सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। फिलहाल प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन होकर गुजर रही है, जिसकी वजह से 10 सितंबर तक तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम बारिश करवा सकता है। आज कई जगह धूप-छांव तो कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। अगले 24 घंटों के लिए ये दौर थमा रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Update-1-1-1-300x188.webp)
बीते दिन देखी गई तीखी धूप
बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश और गर्मी का असर देखने को मिला। दिन में तीखी धूप भी देखी गई। कुछ जगह बादल भी छाए हुए थे। वहीं भोपाल में कोलार, भदभदा और कलियासोत डैम के एक-एक गेट खुल रहे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831906930060829035
आज ऐसा रहेगा मौसम
आज प्रदेश के डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे के अंदर 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं अशोकनगर, विदिशा और मऊगंज में तीखी धूप निकलेगी। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में कहीं धूप-छांव तो कहीं गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-Today-2-300x200.webp)
7 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
कल प्रदेश के डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं अशोकनगर में तीखी धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में धूप-छांव के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Update-Today-2-2-300x189.webp)
8 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
परसों के दिन प्रदेश के शहडोल और अनूपपुर में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, भिंड, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा में धूप खिलेगी। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में धूप-छांव और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: RGPV एफडी घोटाले बड़ा अपडेट: 6 महीने से फरार पूर्व रजिस्ट्रार ने किया सरेंडर: विशेष न्यायाधीश से मांगी जमानत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें