Advertisment

MP Monsoon Alert: IMD ने मध्यप्रदेश में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेंगे बदरा; सुहावना रहेगा मौसम

MP Monsoon Alert: मध्यप्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बदरा बरसने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।

author-image
aman sharma
CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में आज कुछ इलाकों में होगी बारिश, दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत

MP Monsoon Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है। IMD ने प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, सभी जिलों में येलो अलर्ट भी जा रही कर दिया गया है।

Advertisment

मौसम विभाग बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण पूरे मप्र में आगामी तीन दिन तक मौसम शानदार रहने की संभावना है। हालांकि, इन दिन दिनों में कहीं-कहीं स्थानों पर आंधी तो भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

साथ ही टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी और मैहर जिलों के कई स्थानों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Advertisment

वहीं, मौसम विभाग ने आगरमालवा, ग्वालियर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं, नूपपुर, डिंडोरी, रतलाम, उज्जैन, दतिया में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।

आज चंबल में मानसून की दस्तक

मध्यप्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के बाद वह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज मानसून चंबल क्षेत्र में दस्तक दे सकता है। वहीं, मानसून आने से जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला हुआ दिखाई देगा।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत सागर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, पन्ना, सतना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन और मैहर जिले में भारी बारिश के साथ तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

Advertisment

वहीं, मौसम विभाग ने ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- MSP For Wheat in MP: जीतू पटवारी ने मप्र के सीएम को लिखा पत्र, बोले- किसानों का खर्च 4 गुना बढ़ा, लेकिन आय स्थिर

ये भी पढ़ें- Nursing Colleges Scam: निरीक्षण में शामिल 50 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच, निलंबन की तैयारी शुरू

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें