MP Monsoon 2025 Update Bhopal Indore IMD Red Alert: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून पूरी तरह से छाया हुआ है। जिससे कुछ जिले पानी से तरबतर हो गए है तो कुछ भारी बारिश की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से भोपाल शहर में कहीं रिमझिम तो कहीं फुहार का दौर चलता रहा। जिससे सड़कें भीग गई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में एमपी के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग सहित कुल 16 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मंगलवार को भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश से नदी-नाले उफन गए। जिससे उन इलाकों का जन-जीवन कुछ पल के लिए अस्त-वयस्त रहा।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उनमें नर्मदापुरम, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में मौसम विभाग ने हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन में यलो अलर्ट
एमपी के लगभग सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रमुख रूप से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेशभर में यलो अलर्ट जारी किया है।
मैप से जानें एमपी में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP की स्कूल में शराबी मैडम का हंगामा, नशे में स्टाफ से बहसबाजी का वीडियो वायरल, विभाग ने किया सस्पेंड
Dhar Drunk Lady Teacher Ruckus: मध्य प्रदेश के धार जिले के सरकारी स्कूल से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है, यहां महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। मैडम शराब पीने के बाद क्लास रूम में पहुंची थी। इसके बाद टीचर ने बच्चों के सामने ही जमकर हंगामा किया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…