/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-mohan-yadav-dubai-visit-IIBN-Investment-Sustainable-City-zvj.webp)
CM Mohan Yadav Dubai Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा ने पहले ही दिन वैश्विक निवेश के दरवाजे खोल दिए। भारतीय प्रवासी उद्यमियों और IIBN के शीर्ष अधिकारियों ने राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा जताई है। स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में दिए गए प्रस्तावों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश अब एक नया ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब बनकर उभर रहा है।
इंदौर मूल के प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए कई अहम प्रस्ताव रखे हैं। सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश की पेशकश की गई है। सीएम मोहन यादव ने कहा, “राज्य सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिए पूरी तरह से सक्षम, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराएगी। उनके अनुभव से प्रदेश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
सीएम की दुबई यात्रा का पहला दिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा का पहना दिन निवेश और रणनीतिक साझेदारी की दृष्टि से बेहद सफल रहा। पहले ही दिन दुबई में आयोजित विशेष निवेशक संवाद में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के 25 से अधिक सीईओ और 15 प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अरब संसद के अध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया।
https://twitter.com/ANI/status/1944386455499047395
उद्यमियों ने दिए कई निवेश प्रस्ताव
इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के कार्यक्रम में उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की गहरी रुचि जताते हुए अपने-अपने प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने रखें। वर्तमान में IIBN एक मान्यता प्राप्त और प्रवासी समुदाय का संगठित नेटवर्क है, जिसके यूएई में 750 से अधिक सदस्य हैं। इस नेटवर्क में व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर और शिक्षाविद् जैसे विभिन्न पेशेवर शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर मध्यप्रदेश के साथ रणनीतिक आर्थिक साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Dubai-Visit-2.webp)
IIBN के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को निवेश प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में IIBN की कोर कमेटी के सदस्य श्री अजय कसलीवाल, प्रेम भाटिया, अंजू भाटिया, निलेश जैन, मनोज झारिया, नसीर खान और अमित श्रीनिवास ने जानकारी दी कि यूएई में निवासरत इंदौरी प्रवासी निवेश की संभावनाओं को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाले मार्गदर्शन और सहयोग को लेकर पूरा विश्वास है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Dubai-Visit-3.webp)
सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव
इस अवसर पर दुबई में रहने वाले सीए प्रवीण मेहता ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए निजी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक परियोजना और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले सस्टेनेबल सिटी के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया।
हम हैं आपके माता-पिता के परिवार
मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर आपके बच्चे विदेश में हैं, तो हम आपका परिवार हैं।" उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए विशेष योजनाएं चला रही है मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और संबंधित कलेक्टर इन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस का प्रस्ताव
दुबई स्थित 'फ्यूचर वाइज एजुकेशन' की सीईओ अंजू भाटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री अपने ही राज्य में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रेम भाटिया ने बताया कि वे इंदौर से दुबई आने वाले शुरुआती परिवारों में से एक हैं। आज उनकी बदौलत 400 से अधिक परिवार यूएई में रोजगार प्राप्त कर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।
निवेशकों को मिलेगा पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रस्तावों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिए हरसंभव सहयोग और सुविधाएं प्रदान करेगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल के बड़े तालाब में फिर चलेगा क्रूज, डीजल की जगह लगेगा इलेक्ट्रॉनिक इंजन,सैलानियों को मिलेगी नई सुविधा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ixdUwfEK-Bhopal-Bada-Talab-Cruise-Service-300x187.webp)
Bhopal Bada Talab Cruise: झीलों के लिए मशहूर भोपाल शहर का बड़ा तालाब सैर-सपाटे का केंद्र रहा है। भोपाल के बड़े तालाब में एक बार फिर क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है। लगभग दो साल से बंद इस क्रूज को अब पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ फिर से पानी में उतारा जाएगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें