Advertisment

CM Mohan Yadav Dubai Visit: सीएम मोहन ने फ्रैंड्स ऑफ MP इंटरनेशनल ग्रुप से किया संवाद,कहा- निवेश करें, MP आपका दूसरा घर

author-image
Bansal news
CM Mohan Yadav Dubai Visit: सीएम मोहन ने फ्रैंड्स ऑफ MP इंटरनेशनल ग्रुप से किया संवाद,कहा- निवेश करें, MP आपका दूसरा घर

CM Mohan Yadav Dubai Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के पहले दिन प्रवासी भारतीयों के फ्रैंड्स ऑफ एमपी इंटरनेशनल समूह से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, बेहिचक निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे। हमने 18 पारदर्शी नीतियां लागू की हैं, हम पर भरोसा करें, हमारी नीतियों का भरपूर लाभ उठाएं।

Advertisment

दुबई में प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा में निवेशकों को लुभाने का संदेश साफ था कि MP उनका दूसरा घर है। उन्होंने प्रवासी भारतीय समूह ‘Friends of MP International’ से आत्मीय परिचय के दौरान 18 पारदर्शी नीतियां, रोजगार सहायता और मेडिकल एजुकेशन में विशेष रियायत का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। निवेशकों के लिए राज्य सरकार ने सभी दरवाजे खोल दिए हैं। हमने 18 पारदर्शी और व्यवहारिक औद्योगिक नीतियां लागू की हैं, जो उद्योग लगाने वालों को पूरी सुविधा और सुरक्षा देती हैं।

publive-image

एजुकेशन क्षेत्र में करें निवेश, 1 रुपए में देंगे जमीन

दुबई में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी इंटरनेशनल’ समूह के साथ संवाद में सीएम मोहन ने प्रवासी भारतीयों से अपील की “आईए, मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है। हम पर भरोसा करें और यहां निवेश करें। हम आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

Advertisment

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगर कोई उद्योगपति ऐसा उद्योग लगाता है, जो स्थानीय लोगों को रोजगार देता है, तो राज्य सरकार अगले 10 सालों तक प्रति कर्मचारी 5 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि यदि कोई उद्यमी मेडिकल कॉलेज या मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में निवेश करता है, तो उसे सिर्फ 1 रुपए में जमीन दी जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मध्यप्रदेश सरकार हर कदम पर निवेशकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए और विकास का हिस्सा बनिए।

खबर अपडेट हो रही है।

bhopal news MP news CM Mohan Yadav CM Mohan Yadav Dubai Visit MP Investment Proposal NRI Business Network IIBN Investment Sustainable City MP Foreign University Campus MP Global Investment Education Reform MP UAE NRI Business Support Friends of MP International Group
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें