/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Mohan-Cabinet-Decision.webp)
MP Mohan Cabinet Decision: मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मध्य प्रदेश में अब कचरे के घूड़ों को पार्क बनाया जाएगा। सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ अभियान चलाएगी। इसके साथ ही मंत्रियों को निगम मंडलों के पावर दिए गए हैं। अब निगम मंडलों में प्रमुख सचिव नहीं, बल्कि मंत्री ही अध्यक्ष होंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833442667235053631
मंत्रियों को निगम मंडलों का पावर, प्रभारी मंत्री देंगे सीमांकन का सुझाव
आज मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। निगम मंडलों का पावर मंत्रियों को दिया गया है। यानी अब निगम मंडलों के अध्यक्ष प्रमुख सचिव की मंत्री रहेंगे। इसके साथ ही जिलों के सीमांकन को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इसके लिए प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन कर सुझाव दें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Mohan-Cabinet-Decision-300x200.jpg)
MP में कचरे के घूड़ों पर बनेंगे पार्क
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर हर साल स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाते हैं। इस साल एमपी सरकार ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ अभियान चलाएगी। इससे युवाओं के लिए मैराथन और समाज को जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश के हर गंदे इलाकों, ब्लैक स्पॉट को साफ करने की कवायद शुरू की जाएगी। प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता के कार्यक्रम में सम्मिलित हों।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Mohan-Cabinet-Decision-1-300x200.webp)
रीवा एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एमपी में 1978 के बाद कोई भी एयरपोर्ट नहीं बना था। सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र के प्रयास से रीवा में नया एयरपोर्ट को स्वीकृति मिली है। ये प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Mohan-Cabinet-Decision-2-300x200.webp)
शिप्रा नदी के लिए 614 करोड़ की परियोजना मंजूर
कैबिनेट में उज्जैन की शिप्रा नदी को लेकर भी निर्णय लिया गया है। शिप्रा में पानी के सोर्स बढ़ाने के लिए 614 करोड़ की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत शिप्रा में पानी को पर्याप्त रखा जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Mohan-Cabinet-Decision-3-300x200.webp)
कैबिनेट में ये अहम फैसले भी हुए
- बोकरीखेड़ा जलाशय में किसानों की मांग को देखते हुए योजना के तहत 2940 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बन रहा है, जिसकी लागत 1111 करोड़ है। इससे औदेयोगिक संस्थानों को लाभ और 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वाथ्य विभाग दोनों एक हो गए है, इसमें कुछ पद कम होंगे कुछ बढ़ेंगे। नए पद 18 सृजन किए जाएंगे और 36 पद सरेंडर होंगे। इसमें कुल 636 पद होंगे।
- सागर में 750 बेड के हॉस्पिटल को 1100 बेड का अस्पताल करने का निर्णय लिया गया है। इससे जिला अस्पताल को जोड़ा जाएगा। इससे जिला अस्पताल में बीबीएस की 150 सीटें बढ़कर 250 हो जाएंगी। इससे बुंदेलखंड के लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही 2000 से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
- कैबिनेट में बीड़ी उद्योग को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में अतिथियों का जमावड़ा: बाइक, कार, बस और ट्रेन में भर भरकर भोपाल पहुंच रहे अतिथि शिक्षक, सीएम हाउस का करेंगे घे
भोपाल में तेज बारिश: इन 7 जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी, पूरे MP में भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें