/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gujarat-Model-Sukhpreet-Kaur-2.webp)
Gujarat Model Sukhpreet Kaur
Madhya Pradesh Gujarat Model Sukhpreet Kaur Suicide Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी की 19 वर्षीय मॉडल सुखप्रीत कौर सुसाइड मामले में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। सुखप्रीत सूरत में मॉडलिंग करती थी। सुखप्रीत का लिव-इन पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर भी वह सुखप्रीत को ब्लैकमेल करता था।
शिवपुरी की सुखप्रीत कौर पिछले साल ही मॉडलिंग करियर के लिए सूरत गई थी। शुरुआत में वह सूरत के डिंडोली क्षेत्र में महेंद्र राजपूत के साथ लिव-इन में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया और कुंभारिया की सारथी रेजीडेंसी में सहेलियों के साथ रहने लगी।
[caption id="attachment_897534" align="alignnone" width="1210"]
शिवपुरी की सुखप्रीत कौर पिछले साल ही मॉडलिंग करियर के लिए सूरत गई थी।[/caption]
सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने की धमकी
सुसाइड से पहले सुखप्रीत कौर ने पुलिस को एक लेटर लिखा था। सूरत एसपी के नाम लेटर में सुखप्रीत ने लिखा था कि महेंद्र राजूपत से ब्रेकअप हो चुका है। फिर भी वह मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: Balaghat Naxal:जंगल में मिला किडनैप युवक का शव, नक्सलियों ने बैनर पर लिखा-भर्ती के नाम पर युवाओं को मुखबिर बना रही पुलिस
2 मई को फ्लैट में फांसी लगाकर दी जान
महेंद्र राजपूत ने अपने घर में सुखप्रीत को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। उसके हाथों पर ब्लेड से गहरे घाव भी किए। महेंद्र राजपूत की प्रताड़ना से परेशान होकर 19 वर्षीय मॉडल सुखप्रीत कौर ने सूरत में अपने फ्लैट में 2 मई को फांसी लगाकर जान दे दी थी।
घर पर ताला लगाकर हो रहा था फरार
सूरत के सारोली पुलिस ने महेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। कार्रवाई से पहले वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। महेंद्र राजपूत चार महीने तक अलग-अलग शहरों में छिपता रहा। पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा। आखिरकार बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Bus Accident: BJP MLA की बस ने पति-पत्नी, दो बेटे को रौंदा, ड्राइवर मोबाइल पर लगा था, तेज दौड़ा रहा था बस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Bus-Accident.webp)
Madhya Pradesh (MP) Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident: महू क्षेत्र के धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव के पास एक निजी बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला। दुर्घटना में बाइक क्रमांक एमपी-09 VF-3495 सवार पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें