Advertisment

MP के 5 शहरों में कुछ ही समय में शुरू होगी मॉक ड्रिल: ब्लैकआउट के लिए शाम 7.30 बजे बजेगा रेड अलर्ट साइरन

MP Bhopal Mock Drill Siren Alert 2025: भोपाल सहित मध्यप्रदेश के पांच शहरों में आज शाम यानी बुधवार, 7 मई को आपदा प्रबंधन की तैयारियों के तहत मॉक ड्रिल होगा। भोपाल में इसकी तैयारियां पुलिस लाइन नेहरू नगर से शुरू हो चुकी हैं।

author-image
sanjay warude
MP Mock Drill 2025; Bhopal

हाइलाइट्स

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी में मॉक ड्रिल
  • शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी मॉक ड्रिल
  • शाम 7.30 से 7.42 बजे तक होगा ब्लैकहाउट
Advertisment

MP Bhopal Mock Drill Siren Alert 2025: भोपाल सहित मध्यप्रदेश के पांच शहरों में आज शाम यानी बुधवार, 7 मई को आपदा प्रबंधन की तैयारियों के तहत मॉक ड्रिल होगा। भोपाल (Bhopal) में इसकी तैयारियां नेहरू नगर पुलिस लाइन (Nehru Nagar Police Line) से शुरू हो चुकी हैं, जहां आपात स्थिति (Emergency Situation) से निपटने के लिए अभ्यास किया गया। इस दौरान CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना सिखाया। नकली हमले की स्थिति में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) से आग पर काबू पाने और घायलों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया।

ड्रिल से पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushlendra Vikram Singh) की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें 12 प्रमुख सेवाओं के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। एनडीआरएफ (NDRF) (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को भी अभ्यास में शामिल किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि भोपाल (Bhopal) में पुलिस (Police), होमगार्ड (Home Guard), एसडीईआरएफ (SDERF) और एनडीआरएफ (NDRF) के जवान मॉक ड्रिल (Mock Drill) में भाग लेंगे। साथ ही, पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में ऑनलाइन सिस्टम स्थापित किया गया है जो एयर रेड की सूचना देगा।

MOk Dril

12 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट

शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भोपाल में मॉक ड्रिल चलेगी। शाम 7.30 बजे रेड अलर्ट साइरन (Red Alert Siren) बजेगा, जिससे ब्लैकआउट (Blackout) शुरू होगा। रात 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन के साथ ब्लैकआउट समाप्त होगा। प्रशासन की अपील हैं कि रेड अलर्ट के समय अपने घर, दुकान या ऑफिस की सभी लाइटें बंद करना होगी। सड़क पर चल रहे वाहन रोककर उनकी हेडलाइट्स (Headlights) और टेललाइट्स (taillights) बंद कर दें।

Advertisment

भोपाल में ऐसे होगी मॉक ड्रिल

भोपाल के छह स्थानों पर मॉक ड्रिल की गतिविधियां होगी। जिसमें भेल (Bhel) क्षेत्र में खोज, बचाव, डीबी मॉल में अग्नि अभ्यास, हताहतों को निकालना, तुलसी नगर (Tulasi nagar) में अस्थायी अस्पताल, न्यू मार्केट (New Market) लोगों को पुलिस लाइन में निकालना, ग्रामीण क्षेत्र में कोकता मल्टी में विध्वंस निकासी बचाव, शाम 7.30 बजे ब्लैक हाउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: वार्षिक वृद्धि और एरियर भुगतान की मांग, कार्यकर्ताओं को सरकार से उम्मीद

काश मैं भी इस हमले में मर जाता: आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत, चपेट में आया भारत का मोस्टवांटेड

Advertisment

Masood Azhar’s family killed: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार पर करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं भारत का मोस्टवांटेड रऊफ असगर भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

NDRF MadhyaPradesh homeguard bhopalnews jabalpurnews indorenews MockDrill DisasterManagement EmergencyPreparedness CPRTraining SDERF PoliceTraining BhopalUpdates PublicSafety CrisisResponse 7May2025 Gwaliornews Katninews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें