/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MNREGA-Employee-Salary-1.webp)
हाइलाइट्स
चार माह से मनरेगा कर्मियों को वेतन नहीं
दीपावली से पहले वेतन की उठी मांग
एल्गिन अस्पताल कर्मियों की हड़ताल
MNREGA Employee Salary: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) के अंतर्गत काम कर रहे हजारों कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसमें मनरेगा (MNREGA) के तहत कार्यरत करीब 20,000 रोजगार सहायक और विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत लगभग 4,000 संविदा कर्मचारी शामिल हैं। दीपावली जैसे बड़े त्योहार के ठीक पहले वेतन न मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
मंत्रालय में सौंपा ज्ञापन, चेतावनी दी कलमबंद हड़ताल की
बुधवार (15 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी महासंघ (MP Contract Employees Federation) के प्रतिनिधियों ने मंत्रालय पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के दफ्तर और विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। कई कर्मचारी बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे, जिसके चलते स्कूलों से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ कर्मचारी अपने बैंक लोन की किस्तें भी नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पहले वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो राजधानी भोपाल में कलमबंद हड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Damoh News: ‘पैर धुलाई कांड’ में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कर दिया OBC समाज का अपमान! BJP बोली- ये घटिया राजनीति
जबलपुर में एल्गिन हॉस्पिटल के आउटसोर्स स्टाफ की हड़ताल से कामकाज ठप
इधर, जबलपुर के रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) अस्पताल में तीन महीने से वेतन न मिलने के विरोध में आउटसोर्स सपोर्ट स्टाफ (Outsource Support Staff) हड़ताल पर चला गया। कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. नीता पाराशर को पत्र सौंपकर स्थिति से अवगत कराया। डॉ. पाराशर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। करीब 50 से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया है, जिससे अस्पताल की साफ-सफाई और सामान्य सेवाएं बाधित हो गई हैं।
[caption id="attachment_915926" align="alignnone" width="1238"]
जबलपुर के रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) अस्पताल में तीन महीने से वेतन न मिलने के विरोध में आउटसोर्स सपोर्ट स्टाफ का हड़ताल।[/caption]
Mandsaur College: कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं का कपड़े बदलते वक्त बनाया वीडियो, ABVP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-College-Girls-Video-Recording-ABVP-.webp)
मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें