Advertisment

MP में प्रभारी मंत्रियों के जिले बदले: परमार को हटाकर दमोह भेजा गया, जायसवाल को मिला मंडला का अतिरिक्त प्रभार

MP Ministers District Charge Change 2025: मध्य प्रदेश में तीन मंत्रियों के जिले प्रभार में बड़ा बदलाव किया गया है। इंदर सिंह परमार को बड़वानी से हटाकर दमोह भेजा गया, दिलीप जायसवाल को सीधी के साथ मंडला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
MP Ministers District Charge Change

MP Ministers District Charge Change

MP Ministers District Charge Change: भाजपा मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण मुश्किलों में घिर गए हैं। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है, जबकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी बीच, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में जिम्मेदारियों का नया बंटवारा हुआ है।

Advertisment

सरकार ने प्रदेश के तीन मंत्रियों के जिले प्रभार में बड़ा बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत अब इंदर सिंह परमार, दिलीप जायसवाल और गौतम टेटवाल को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव (MP Ministers District Charge Change) को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इंदर सिंह परमार को बड़वानी से हटाया

इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar), जो अभी तक बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री थे, अब दमोह और पन्ना जिले की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस बदलाव को राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है क्योंकि बड़वानी की जगह अब दमोह जैसे संवेदनशील जिले की कमान परमार को दी गई है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह एक बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।

[caption id="attachment_817493" align="alignnone" width="1049"]Inder Singh Parmar was shifted from Barwani to Damoh district इंदर सिंह परमार को दमोह की जिम्मेदारी[/caption]

Advertisment

दिलीप जायसवाल को मिला मंडला का अतिरिक्त प्रभार

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal), जो पहले से ही सीधी जिले के प्रभारी थे, अब उन्हें मंडला जिले की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह जिला पहले रामनिवास रावत के प्रभार में था, लेकिन उनके बाद यह सीट खाली पड़ी थी। सरकार ने मंडला जैसे आदिवासी बहुल जिले के लिए अनुभवी मंत्री को नियुक्त कर विकास योजनाओं को गति देने का संदेश दिया है।

[caption id="attachment_817490" align="alignnone" width="1239"]Dilip Jaiswal got additional charge of Mandla दिलीप जायसवाल को अतिरिक्त प्रभार[/caption]

गौतम टेटवाल को बड़वानी की नई जिम्मेदारी

इससे पहले मंत्री गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal) को उज्जैन के साथ-साथ अब बड़वानी जिले का भी प्रभार सौंपा गया है। बड़वानी को लेकर यह दूसरा बड़ा बदलाव है। अब टेटवाल को दो प्रमुख जिलों की जिम्मेदारी मिल गई है, जिससे उनकी भूमिका और भी प्रभावशाली हो गई है।

Advertisment

[caption id="attachment_817494" align="alignnone" width="1033"]Gautam Tetwal gets new responsibility of Barwani गौतम टेटवाल को बड़वानी की जिम्मेदारी[/caption]

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़ें:  चौतरफा घिरे मंत्री विजय शाह: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर MP हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा- 4 घंटे में दर्ज करें FIR

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Nutrition Centers: इंदौर के बाद अब उज्जैन-सागर में भी खुलेंगे जन पोषण केंद्र, राशन दुकानों पर मिलेगा हेल्दी फूड

MP news Madhya Pradesh political news Change in Madhya Pradesh Ministers Inder Singh Parmar Damoh Dilip Jaiswal Mandla Gautam Tetwal Barwani Ujjain Reshuffle in Minister Charge MP MP Cabinet Reshuffle 2025 MP Political News Hindi Change in the responsibility of ministers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें