Advertisment

MP के मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का एक्सीडेंट: बीना के पास आपस के टकराए वाहन, मंत्री सुरक्षित, जानें डिटेल

Madhya Pradesh Minister Vishwas Sarang Convoy Car Accidentरू मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के काफिले में बीना के पास एक दुर्घटना हो गई।

author-image
Aman jain
MP Minister Vishwas Sarang Convoy Car Accident Dhirendra Krishna Shastri 

Vishwas Sarang Convoy Accident

Vishwas Sarang Convoy Accident: मध्‍य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के काफिले में बीना के पास एक दुर्घटना हो गई। काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री सारंग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में भाग लेने के लिए भोपाल से निवाड़ी जा रहे थे।

Advertisment

आपको बता दें कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। हालांकि, टक्कर के कारण एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसे घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। इसके बाद मंत्रीजी का काफिला निवाड़ी की ओर रवाना हो गया है।

ऐसे हुआ हादसा

मंत्री विश्वास सारंग बुधवार सुबह भोपाल से निवाड़ी जाने के लिए निकले थे। मिली जानकारी के अनुसार, उनका काफिला सुबह करीब 8:00 बजे बीना से गुजर रहा था। महावीर चौक के पास अचानक एक वाहन काफिले के सामने आ गया।

[caption id="attachment_705458" align="alignnone" width="753"]publive-image एक्‍सीडेंट में पहुंचा कारों को नुकसान[/caption]

Advertisment

चालक ने टक्कर से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे सबसे आगे चल रहे वाहन के रुकते ही पीछे आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में एक गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे वहीं छोड़कर मंत्रीजी का काफिला निवाड़ी की ओर आगे बढ़ गया।

[caption id="attachment_705459" align="alignnone" width="749"]publive-image कार को हुआ नुकसान[/caption]

यह भी पढ़ें- MP में मनचला टीआई‌ सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हादसा काफिले में पीछे चल रही गाड़ियों के साथ हुआ। राहत की बात यह रही कि मंत्री विश्वास सारंग को इस घटना में कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें- 

फूलों के साथ भक्त ने फेंका मोबाइल: बागेश्वर बाबा के चेहरे पर आई हल्की चोट, घटना पर ये बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri Attack Update

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए निकाली जा रही पदयात्रा का आज छठवां दिन है।

Advertisment

यह यात्रा उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर पहुंच चुकी है। इस बीच यात्रा के दौरान उन पर हमले की खबर सामने आई है। स्वागत के दौरान किसी ने फूलों के साथ उन पर मोबाइल फेंक दिया, जो उनके चेहरे पर लग गई। धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा हिंदुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।

इस घटना पर धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा है कि- किसी ने हमें मोबाइल फेंक के मारा है हमको मोबाइल मिल गया है। पढ़ें पूरी खबर........

madhya pradesh MP Minister Vishwas Sarang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें