Advertisment

MP News : शिवराज के मंत्री का साहस, पकड़ लिया भागते मोबाइल चोर को

शिवराज के मंत्री का साहस, पकड़ लिया भागते मोबाइल चोर को mp minister tulsi silavat and his staff caught the thief running away after snatching the womans mobile vkj

author-image
deepak
MP News : शिवराज के मंत्री का साहस, पकड़ लिया भागते मोबाइल चोर को

MP News: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के जल संसाधन की सूझबूझ और उनके साहस की काफी सराहना हो रही है। दरअसल, जल सांसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनके स्टाफ ने मोबाइल चोरी करके भाग रहे चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार इंदौर के विजय नगर पुलिस ने उन मोबाइल चोरों को पकड़ने मेंं सफलता हासिल की है जो रास्ते पर चलती महिलाओं के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। लेकिन इस बार मोबाइल चोर भागने में सफल नहीं हो पाए। महिला ने मोबाइल छीनकर भाग रहे दोनों युवकों को साहस दिखाते हुए धक्का देकर गिरा दिया। जहां घटना हुई वहां से मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट गुजर रहे थे। घटना को देखकर मंत्री जी और उनके स्टाफ ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है पूरी घटना

इंदौर के विजय नगर में एक मां—बेटी अपनी दोपहिया वाहन से कहीं जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक महिला से मोबाइल छीनकर भागने लगे। अपना मोबाइल छीन देख दोनों महिलाओं ने युवकों को धक्का देकर गिरा दिया। जहां घटना हुई थी वहां से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला गुजर रहा था। काफीले को देख महिलाओ ने सुरक्षा गार्डों से मदद मांगी। इसके बाद मंत्री जी और उनके गार्डों ने दोनों मोबाइल चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद मंत्री सिलावट ने पुलिस को फोन करवाया और दोनों चोरो को पुलिस के हवाले कर दिया। मंत्री सिलावट की मदद को लेकर दोनों मां-बेटी की उनकी जमकर तारीफ की।

madhya pradesh indore madhya pradesh news Indore News Madhya Pradesh government Shivraj Singh #indore police Minister Tulsi Silavat मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर न्यूज Chief Minister Shivraj Madhya Pradesh police इंदौर पुलिस Indore mobile thief Indore police caught thief Indore theft news minister caught thief Minister of Shivraj mobile thief news of Indore Tulsiram Silawat caught thief इंदैर मोबाइल चोर मंत्री ने पकड़ा चोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें