Advertisment

MP के मंत्री बोले- सैंकड़ों शिक्षकों ने स्कूलों में किराए पर रखे लोग, ऐसे 100 टीचर मेरे जिले में!

author-image
Bansal news
MP के मंत्री बोले- सैंकड़ों शिक्षकों ने स्कूलों में किराए पर रखे लोग, ऐसे 100 टीचर मेरे जिले में!

MP के मंत्री बोले- सैंकड़ों शिक्षकों ने स्कूलों में किराए पर रखे लोग, ऐसे 100 टीचर मेरे जिले में!

Advertisment

अपने ही विभाग की पोल खोल रहे ये माननीय एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह है...इनका साफ कहना है कि, 500 शिक्षक स्कूल ही नहीं जाते, इनकी जगह लोग किराए पर रखे हैं। इनमें से 100 टीचर मेरे जिले में ही हैं... दरअसल राव उदयप्रताप रायसेन के बरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे... यहां उन्होंने मंच से अपने ही विभाग की पोल खोल दी.... उनका ये बयान सामने आने के बाद अब एक बार फिर शिक्षकों का मुद्दा गरमा गया है.... प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान पर निशाना साधा है.. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- यह कितनी शर्म की बात है कि इन्हें पता है स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, लेकिन कार्रवाई करने के जगह मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं...स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप शिक्षा विभाग की चुनौतियों को लेकर भी बयान दिया... उन्होंने कहा कि- जिस दिन अखबारों में शिक्षकों को लेकर जब गलत खबरें नहीं आती तब, उन्हें बहुत सूकून मिलता है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें