/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qgWrz69B-MP-News-3.webp)
Pradyuman Singh Tomar Elder Brothers Health: एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह तोमर की तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से ग्वालियर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इसके लिए 20 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया था, लेकिन रास्ते में तबियत ज्यादा खराब होने पर एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लेडिंग भोपाल करा दी गई। जिसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिरायु अस्पताल में डाॅक्टरों की टीम उनके उपचार में लग गई है।
चिरायु डॉक्टर बोले हालत नाजुक
रविवार दोपहर पुलिस और जिला प्रशासन ने अपोलो हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। दोपहर 2 बजे एयर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें हैदराबाद ले जाने के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि एयर एम्बुलेंस को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उन्हें भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिरायु ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है।
उर्जा मंत्री हुए भावुक
देवेंद्र को हैदराबाद के KIMS (कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना था, हालांकि ग्वालियर में भी हैदराबाद के डॉक्टर ही उनका इलाज कर रहे थे। ग्वालियर से भाई को एयरलिफ्ट करते समय ऊर्जा मंत्री भावुक दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: नर्मदा की नहर में गिरी स्कूटी: आस-पास के लोगों ने मां को बचाया, बेटी की तलाश जारी
20 मिनट में बना था ग्रीन कॉरिडोर
प्रशासन ने महज 20 मिनट में फूलबाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल से विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। इस प्रक्रिया में पुलिस और ट्रैफिक विभाग के लगभग 100 जवान तैनात किए गए। इसके बाद एम्बुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए निकाला गया, जिससे एम्बुलेंस सामान्य समय से आधे समय में मरीज को एयरपोर्ट तक पहुंचा सकी।
यह भी पढ़ें: Khajuraho: आयोजक राजा बुंदेला पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, मंत्री Vijayvargiya से लगाई गुहार!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें