Advertisment

MP Minister Tent: ऊर्जा मंत्री पार्क में टेंट लगाकर सोए, पंखे की हवा में गुजारी रात, एक माह तक यहीं करेंगे आराम

Madhya Pradesh Energy Minister Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर स्थित अपने सरकारी निवास के सामने पार्क में टेंट में सोए। पंखे की हवा में रात गुजारी। एक माह तक मंत्रीजी ऐसे ही आराम करेंगे।

author-image
sanjay warude
MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar

MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar

MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर स्थित अपने सरकारी निवास के सामने पार्क में टेंट में सोए। पंखे की हवा में रात गुजारी। एक माह तक मंत्री ऐसे ही आराम करेंगे। शहर के भीतर आवागमन के लिए वे सौर ऊर्जा से चार्ज ई-बाइक का प्रयोग करेंगे।

Advertisment

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया अनोखा संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महीने तक एयर कंडीशनर और पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे।

प्रदूषण से सांस, हैजा, नींद की समस्या

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना हैं कि प्रदूषण से न केवल पर्यावरण, बल्कि स्वास्थ्य और सामाजिक संरचना पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण से सांस की बीमारियां, जल प्रदूषण से हैजा और डायरिया जैसी बीमारियां और ध्वनि प्रदूषण से नींद व मानसिक तनाव जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

ग्लोबल वॉर्मिंग प्रदूषण की देन

मंत्री ने बताया- ओजोन परत को नुकसान, ग्लोबल वॉर्मिंग और समुद्र स्तर में वृद्धि जैसी समस्याएं भी प्रदूषण की देन हैं, जिससे जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। एक माह तक नंगे पैर रहने का संकल्प ले चुके हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता, आज से शुरू होगा मंत्रियों का आगमन

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Pachmarhi 2025 Update: मध्यप्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून 2025 को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस विशेष बैठक के लिए राजभवन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
Gwalior News hindinews MPMinister PradhumanSinghTomar GwaliorParkTent MPMinisterTent MPEnergyMinister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें