Advertisment

MP NEWS: कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं... एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्यों कहा?

Minister Kailash Vijayvargiya Girls Dress Comment: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने युवतियों के पहनावे को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उन्हें कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं हैं। साथ ही कहा कि सेल्फी लेने आई लड़कियों से वे अच्छे कपड़े पहनने की सलाह देते हैं।

author-image
Bansal news
MP NEWS: कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं... एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्यों कहा?

हाइलाइट्स

  • MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अजीबोगरीब बयान
  • लड़कियों के कम कपड़े पहनने को लेकर टिप्पणी।
  • कहा- 'महिलाएं देवी का स्वरुप हैं, अच्छे कपड़े पहनें।
Advertisment

Minister Kailash Vijayvargiya Girls Dress Comment: मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Minister kailash vijayvargiya) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। मंत्री के इस बयान से एक नई बहस छिड़ गई है। यह पहला मौका नहीं है जब विजयवर्गीय ने इस तरह की टिप्पणी की हो, इससे पहले भी अप्रैल 2023 में उन्होंने लड़कियों के कपड़ों की तुलना शूर्पणखा से की थी।

लड़कियों के पहनावे पर बोले मंत्री विजयवर्गीय

दरअसल, मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पर्यावरण दिवस पर इंदौर पौधारोपण कार्यक्रम पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने लड़कियों के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, "मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं। जब भी बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं, तो कहता हूं-बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेना।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे यहां जो लड़की अच्छा कपड़ा पहने और शृंगार करे, उसे अच्छा मानते हैं। लेकिन विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली को अच्छा समझा जाता है। ये उनकी सोच है।" (Minister kailash vijayvargiya girls dress comment)

महिलाओं को बताया देवी, कपड़ों पर टिप्पणी

मंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा, "मैं मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप होती है, इसलिए उन्हें अच्छे वस्त्र पहनने चाहिए। कम कपड़े पहनने वाली महिलाएं मुझे अच्छी नहीं लगतीं।" उनके अनुसार, "जिस प्रकार कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर लगती है, उसी प्रकार कम भाषण देने वाला नेता बेहतर होता है। मैं इसका पालन नहीं करता हूं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Indore Couple Case: शिलांग में इंदौर के कपल की गुमशुदगी में नया मोड़, GPS ने खोले राज, पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी फोटो

सेल्फी बाद में लेना, पहले अच्छे कपड़े पहनो...

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप होती है। खूब कपड़े पहनें। मुझे तो कम कपड़े पहनने वाली पसंद नहीं, जब बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं तो मैं कहता हूं कि बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आना। फिर सेल्फी लेना। फिर हम फोटो खिंचवाएंगे।’

पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं विजयवर्गीय

यह पहला मौका नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी वह इस तरह का बयान दे चुके हैं। इससे पहले अप्रैल 2023 में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था... "लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं। हमारे यहां महिला को देवी माना जाता है, लेकिन ऐसे कपड़ों में देवी जैसा स्वरूप नहीं दिखता। भगवान ने सुंदर रूप दिया है तो वस्त्र भी वैसे ही पहनने चाहिए। मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद भारी विवाद हुआ था और कांग्रेस ने उन से माफी की मांग की थी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

Advertisment
madhya pradesh politics indian politician Bjp Leader Kailash Vijayvargiya Minister Vijayvargiya Girls Dress Comment Kailash Vijayvargiya Girls Dress comment Girls dress controversy indore Girls Dress Comment MP minister statement Women clothing politics Cultural comments Fashion vs tradition Environmental Day Minister Vijayvargiya speech
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें