Advertisment

MP Milk Production: मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन, NDDB से होगा MOU, अप्रैल में आएंगे सहकारिता मंत्री अमित शाह

MP Milk Production: मध्यप्रदेश के पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने बताया NDDB के MOU के लिए आ रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP Milk Production Amit Shah visit in April

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन
  • अप्रैल के पहले हफ्ते में आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
  • NDDB के साथ होगा MOU
Advertisment

MP Milk Production: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अप्रैल के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश आएंगे। मध्यप्रदेश के पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने बताया NDDB के MOU के लिए आ रहे हैं। और भी कार्यक्रम हैं। हमारे सहकारिता के नेता हैं। NDDB के साथ MOU होगा और भी पार्टी के बाकी के कार्यक्रम हैं।

मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन

मंत्री लखन पटेल ने बताया कि NDDB के साथ MOU होने से मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन दोगुना हो जाएगा। अभी सांची 10 लाख 50 लाख लीटर उत्पादन कर रहा है तो 20 लाख लीटर तक हम उसको जाएंगे। हमारा दुग्ध उत्पादन 10 हजार गांव तक है। उसे 20 हजार गांव तक लेकर जाएंगे। जहां अभी सोसायटी हैं वहां पर भी काम बढ़ाएंगे। जहां नहीं हैं वहां पर दुग्ध उत्पादन शुरू करेंगे।

दूध उत्पादकों के लिए नई योजना

[caption id="attachment_782724" align="alignnone" width="572"]mp milk production दूध उत्पादक किसान[/caption]

Advertisment

मंत्री लखन पटेल ने बताया कि सरकार एक नई योजना ला रही है। इसमें एक-एक किसान 200 गाय और 200 भैंस तक का फाइनेंस ले सकेगा और उसका दुग्ध उत्पादन सरकार खरीदेगी। सरकार 25 प्रतिशत अनुदान देगी। एग्रीकल्चर में इंटरेस्ट सब्सिडी मिलती है वो भी मिलेगी। एक यूनिट 25 गाय या 25 भैंस की बना रहे हैं। एक किसान 8 यूनिट तक ले सकता है। इसमें बहुत अच्छा उत्पादन भी होगा और 100-200 से ज्यादा गाय-भैंस होंगी तो वहां पर भी लोगों को काम मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल पुलिस में 47 SI, ASI, HC के ट्रांसफर, एक थाने से दूसरे में पोस्टिंग

'जानवर भी देंगे और दूध भी खरीदेंगे'

मंत्री लखन पटेल ने कहा कि लोगों को हम जानवर भी उपलब्ध कराएंगे और दूध की खरीदी भी करेंगे। इससे मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन दोगुना हो जाएगा।

Advertisment

इन अफसरों ने नहीं किया तबादला आदेश का पालन, PHQ ने चेतावनी देकर किया एकतरफा रिलीव

MP Police IPS-SPS Transfer: मध्यप्रदेश शासन के तबादला आदेश का पालन नहीं करने वाले एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के 10 आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने सोमवार, 24 मार्च को जबरन रिलीव कर दिया। यहां बता दें, इन पुलिस अफसरों के 6 मार्च 2025 को ट्रांसफर आदेश जारी किए गए थे यानी इन अफसरों ने 19 दिनों में भी कार्यमुक्त होने की सूचना शासन को नहीं दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Union Home Minister Amit Shah amit shah mp visit CM Mohan Yadav Minister Lakhan Patel MP Milk Production Amit Shah MP visit April
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें