Advertisment

MP Mid Day Meal News : प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई का आज सीएम करेंगे शुभारंभ, 20 हजार स्कूलों के 50 हजार बच्चों का भोजन बनेगा एक साथ

MP MId Day Meal News : प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई का आज सीएम करेंगे शुभारंभ, 20 हजार स्कूलों के 50 हजार बच्चों का भोजन बनेगा एक साथ MP MId Day Meal News: CM will inaugurate the biggest kitchen of the state today, food for 50 thousand children of 20 thousand schools will be cooked together/pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Mid Day Meal News : प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई का आज सीएम करेंगे शुभारंभ, 20 हजार स्कूलों के 50 हजार बच्चों का भोजन बनेगा एक साथ

भोपाल। MP Mid Day Meal News प्रदेश में अब मिड—डे मील में होने वाली गड़बड़ियों और फर्जीवाड़ा mp breaking news से छुटकारा मिल सकता है। जी हां मिड डे मील के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई का उद्घाटन आज होने जा रहा है। शाहपुरा में शुरू होने वाली इस रसोई का शुभारंभ आज सीएम करेंगे। इस रसोई की खासियत से है कि इसमें 20 हजार स्कूलों के बच्चे एक साथ 50 हजार बच्चों को एक साथ भोजन मिलेगा।

Advertisment

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी और पहली अक्षय पात्र की रसोई का शुभारंभ आज यानि बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं। आपको बता दें कोलार (शाहपुरा पुलिस थाने के पास) में अक्षय पात्र फाउंडेशन की प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई से विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत यह भोजन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचलापति दास व डायरेक्टर रवि झुनझुनवाला द्वारा किया जाएगा। जिसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतर्षभ दास, मनीष गुलाटी सहित मंत्री, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।

हर चीज बनेगी मशीन में —
आपको बता दें अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतर्षभ दास द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोई भी बच्चा भूख के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर फाउंडेशन द्वारा कार्य किया जा रहा है। ये रसोई प्रदेश में पहली और देश की फाउंडेशन की 66वीं रसोई होगी। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही इस रसोई के बाद 15 राज्यों के 20 हजार से अधिक विद्यालयों में भोजन उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद अब प्रतिदिन करीब 22 लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इस रसोई की खासियत ये है कि इसमें रोटी से लेकर दाल, चावल तक आटोमेटिक मशीनों द्वारा की जाएगी। इसमें एक बार में करीब एक क्विंटल आटा गूंथेगा, जिससे करीब 20 हजार रोटियां एक बार में बनेंगी। एक बार में एक हजार 200 लीटर दाल व 125 किलो चावल तैयार किया जा सकेगा। भोजन बनाने के लिए रसोई में 150 कर्मचारी काम करेंगे।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh topnews bhopal MP news bhopal latest news cm shivraj singh chauhan mid-day meal akshay patra foundation Biggest Kitchen MP MId Day Meal News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें