Advertisment

Mhow Tunnel Accident: महू के पास चोरल नदी इलाके में निर्माणाधीन टनल नंबर 3 का एक हिस्सा ढहा, दो मजदूरों की मौत

Madhya Pradesh Mhow under Construction Tunnel Accident: इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर महू के पास चोरल नदी इलाके में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा बुधवार ढह गया। टनल नंबर 3 में मलबा गिरने से काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Mhow under Construction Tunnel Accident

Madhya Pradesh Mhow under Construction Tunnel Accident

Madhya Pradesh Mhow under Construction Tunnel Accident: इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे (Indore-Ichhapur National Highway) पर महू (Mhow) के पास चोरल नदी (Choral River near ) इलाके में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा 25 जून, बुधवार को ढह गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

Advertisment

हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hyderabad Megha Engineering and Construction Company) द्वारा टनल का निर्माण किया जा रहा है। हादसे के समय मजदूर सुरंग के एक छोर पर रात से काम कर रहे थे। टनल नंबर 3 का लगभग 18 मीटर ऊंचा और 16 मीटर चौड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। टनल में काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिरने से झारखंड निवासी विकास राय (29) (Jharkhand Vikas Rai) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिंगरौली निवासी लालजी कौल (26) (Singrauli Lalji Kaul) ने इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल (Indore MY Hospital) में दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।

भारी बारिश को माना हादसे की वजह

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) और महू एसडीएम राकेश परमार (Mhow SDM Rakesh Parmar) समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक, प्राथमिक जांच में भारी बारिश को हादसे की वजह माना जा रहा है। मलबा हटाने के लिए दो पोकलेन मशीन लगाई गई हैं और डंपरों से मलबा हटाया जा रहा है।

[caption id="attachment_846120" align="alignnone" width="1236"]Mhow Tunnel Accident एनएचएआई और महू एसडीएम राकेश परमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।[/caption]

Advertisment

दो लंबी टनल का हो रहा निर्माण

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें पहली सुरंग 500 मीटर और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी। हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hyderabad Megha Engineering and Construction Company) द्वारा टनल का निर्माण किया जा रहा है।

इंदौर-खंडवा की दूरी कम होगी

टनल निर्माण पूरा होने के बाद इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) की दूरी तय करने में लगभग ढाई घंटे की बचत होगी और हाईवे पर मोड़ों की संख्या भी घटेगी, जिससे हादसों में कमी आने की उम्मीद है। टनल के निर्माण में एक साल से अधिक का समय लगेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Train Time Table 2025: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, MP के इन स्टेशन पर ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025: सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 26 अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका मध्य-पश्चिम रेलवे ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति, इटारसी और खंडवा स्टेशनों से होकर गुजरेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews #jharkhand indorenews MPMhowTunnelAccident ChoralRiverTunnelNumber3 IndoreIchhapurHighway Simrolpolicestation IndoreMYHospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें