Advertisment

MP Metro Security: एमपी में अब SAF जवान करेंगे मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा, प्राइवेट एजेंसियों को टाटा!

MP Metro: मध्यप्रदेश में अब मेट्रो सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी सुरक्षा एजेंसियों की बजाय राज्य पुलिस की विशेष सशस्त्र बल (SAF) को सौंपी जाएगी। इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए SAF की एक नई यूनिट बनाई जा रही है।

author-image
Vikram Jain
MP Metro Security: एमपी में अब SAF जवान करेंगे मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा, प्राइवेट एजेंसियों को टाटा!

हाइलाइट्स

  • एमपी में SAF के पास होगी मेट्रो सुरक्षा की कमान।
  • SAF जवान करेंगे मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा।
  • इंदौर के बाद भोपाल में भी SAF की तैनाती तय।
Advertisment

Madhya Pradesh Metro Security SAF Police: मध्य प्रदेश में मेट्रो सेवा के विस्तार के साथ ही सरकार अब इसकी सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। निजी सुरक्षा एजेंसियों के बजाय अब एमपी पुलिस का विशेष सशस्त्र बल ( Special Arms Force) मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा की कमान संभालेगी। SAF जवानों को यात्रियों और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाएगा। ये जवान आधुनिक हथियार से लैस रहेंगे। इंदौर के बाद भोपाल में भी विशेष बल की तैनाती तय की जाएगी। इंदौर SAF के IG ने इस संबंध में अधिकारियों और जवानों की जानकारी मांगी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1959531040370053587

मेट्रो सुरक्षा के लिए SAF का होगा गठन

मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि मेट्रो प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा अब किसी निजी सुरक्षा कंपनी को न देकर, मध्यप्रदेश पुलिस की SAF यूनिट को दी जाएगी। इंदौर मेट्रो के बाद भोपाल मेट्रो में भी SAF के जवान तैनात होंगे। भोपाल में मेट्रो स्टेशनों की निगरानी, यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों में तैनाती की जिम्मेदारी SAF को दी जाएगी।

इंदौर SAF IG ने मंगाई जानकारी

इंदौर SAF IG द्वारा जारी किए गए पत्र में सभी वाहिनियों से इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षक तक 40 से 45 साल आयु वर्ग के जवानों की जानकारी मांगी गई है। इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन लेकर एक सप्ताह के भीतर सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Tiger Corridor: मध्यप्रदेश में बनेगा 4 टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला कॉरिडोर और ग्रीनफील्ड हाइवे

इंदौर के बाद अब भोपाल में भी SAF तैनात

इंदौर मेट्रो में SAF की कंपनी के गठन के बाद अब भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में भी SAF जवानों की तैनाती तय कर दी गई है। इसके लिए भी समान प्रक्रिया के तहत आवेदन और चयन किया जाएगा।

publive-image

पीएम मोदी कर चुके हैं उद्घाटन

पत्र में उल्लेख है कि 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6.3 किमी लंबे 'सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर' का वर्चुअल उद्घाटन किया जा चुका है। इंदौर मेट्रो के पहले चरण का कार्य प्रगति पर है, और इसी के चलते मेट्रो सुरक्षा को लेकर SAF यूनिट का गठन किया जा रहा है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news Indore News mp police Bhopal Metro indore metro bhopal metro latest update MP Metro SAF Security Indore Metro Security Metro Safety Madhya Pradesh IG Letter SAF Private Security Metro Metro Station Armed Guards MP Special Arms Force MP Police Special Force Metro Rail SAF Deployment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें