Advertisment

MP Metro Recruitment 2025: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल में नौकरी पाने का मौका, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन शुरू

MP Metro Recruitment 2025: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सुपरवाइजर और सीनियर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होने जा रही है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Metro Recruitment 2025: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल में नौकरी पाने का मौका, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन शुरू

MP Metro Recruitment 2025: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सुपरवाइजर और सीनियर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

Advertisment

आवेदन शुल्क 170 रुपये + 18% जीएसटी है। भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री है। वह आवेदन करने के पात्र हैं। नियुक्ति तीन साल की अवधि के है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।

उम्मीदवारों का चयन इंटव्यू के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। प्रत्याशियों को पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है।

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए पद का नाम और रिक्तियां

पद का नाम

सीटों की संख्या

सीनियर सुपरवाइजर04, एसटी (ओपन)-02, एससी (ओपन)-01, ईडब्ल्यूएस (ओपन)-01
सुपरवाइजर16, यूआर (ओपन)-02, यूआर (महिला)- 02, ओबीसी (ओपन)- 04, ओबीसी (महिला)- 01, एसटी (ओपन)- 04, एससी (ओपन)- 03, ईडब्ल्यूएस (ओपन)- 01
सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सुरक्षा)06, यूआर (ओपन)-02, यूआर (महिला)-01, ओबीसी (ओपन)- 01, एसटी (ओपन)-01, एससी (ओपन)-01
Advertisment

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट की गई है।

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए योग्यता और अनुभव

सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना आवश्यक है।

वहीं, अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा या बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री या गणित) में उत्तीर्ण किया हो। साथ ही प्रत्याशी के पास कार्यानुभव होना जरूरी है।

Advertisment

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए वेतन

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित ग्रेड पे पर मासिक वेतन मिलेगा।

पोस्ट का नामकैटेगरीग्रेड वेतनमान
सीनियर सुपरवाइजरग्रेड 1

ग्रेड 2

46000-145000

40000-125000

सुपरवाइजरग्रेड 1

ग्रेड 2

35000-110000

33000-100000

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpmetrorail.com/ पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- होमपेज पर करियर बटन पर जाकर भर्ती से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • स्टेप 5- आखिरी में शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करें।

यह भी पढ़ें-

रीवा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 जनवरी लास्ट डेट, जानिए योग्यता व प्रक्रिया
CG SI भर्ती परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग: सब इंस्‍पेक्‍टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को रविवि में निशुल्‍क सिखा रहे
युवाओं के लिए खुशखबरी: प्रदेश में सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, हर महीने लाखों में मिलेगी सैलरी
mp metro jobs mp metro recruitment 2025 madhya pradesh metro recruitment 2025 bhopal metro vacancy indore metro vacancy mp metro recruitment apply online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें