Jabalpur Metro News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के करीब एक किमी लंबे हिस्से का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1100 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर से जबलपुर की तस्वीर बदल जाएगी।
जबलपुर होगी तीसरी मेट्रो ट्रेन सिटी
उन्होंने कहा कि जबलपुर विकास में कहीं पीछे नहीं है। इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां पर मेट्रो ट्रेन(Metro News) चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर भव्य स्मारक का भूमिपूजन होगा।
फ्लाईओवर ब्रिज का नाम रानी दुर्गावती रखा जाएगा
सीएम ने यह भी जबलपुर फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन करते हुए इसका नाम रानी दुर्गावती के नाम रखा है। सीएम ने कहा कि 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी मदन महल किला में 100 करोड़ रुपए से रानी दुर्गावती का स्मारक का भूमि पूजन करने आ रहें है। सीएम ने कहा कि ऐसा स्मारक बनाकर दूंगा कि पूरा देश देखने जबलपुर आयेगा।
ये भी पढे़ं:
MP Aaj Ka Mudda: ‘चेहरों’ में बंटा ‘चुनाव’? बीजेपी का दिग्गजों पर दांव!
IND vs AUS 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने से चूकी टीम इंडिया, 66 रनों से मिली हार
MP Metro News, Jabalpur News, Jabalpur Metro News, MP Elections 2023, MP Metro News, Jabalpur News, Jabalpur Metro News, MP Elections 2023, Jabalpur will be third metro train city, जबलपुर होगी तीसरी मेट्रो ट्रेन सिटी