हाइलाइट्स
-
MP में मेडिकल टीचर्स को मिलेगा पे-प्रोटेक्शन
-
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश
-
पे-प्रोटेक्शन के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
Pay Protection In MP: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें वेतन संरक्षा (पे-प्रोटेक्शन) का फायदा मिलने वाला है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पे-प्रोटेक्शन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागीय विषयों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में वेतन संरक्षा (पे-प्रोटेक्शन) के लाभ आवश्यक है ताकि चिकित्सा शिक्षकों का आर्थिक संतुलन प्रभावित न हो और कार्यक्षमता बनी रहे। उन्होंने पे-प्रोटेक्शन के लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
क्या है पे-प्रोटेक्शन ?
पे-प्रोटेक्शन ये सुनिश्चित करता है कि कर्मचारी को प्रमोशन या ट्रांसफर के बाद भी उनकी पिछली सैलरी या उससे ज्यादा सैलरी मिलती रहे। भले ही नया पद कम जिम्मेदारी और काम वाला हो, कर्मचारी की सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी। पे-प्रोटेक्शन कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और उन्हें अपने करियर की प्रगति के बारे में चिंता किए बिना आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देता है।
‘नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करें’
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मानव संसाधन की कमी को शीघ्र दूर करना आवश्यक है। उन्होंने मेडिकल इक्विपमेंट की समय पर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर हाईकोर्ट का भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला, कहा- ‘हाइट राउंड फिगर में ली जाए’, जानें पूरा मामला
‘समय पर उपलब्ध हों जरूरी संसाधन’
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू प्रदाय के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध होना आवश्यक है। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, एमडी एमपीपीएचसीएल मयंक अग्रवाल मौजूद रहे।
19 मार्च से बदल जाएंगे YouTube के ये रूल, अब नहीं दिखने मिलेगा ये कंटेंट
YouTube’s New Community Guidelines: YouTube, दुनिया के सबसे बड़े वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ये नए नियम 19 मार्च से लागू होंगे और इनका मेन मोटिव गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट को रोकना है। इसके तहत अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स के अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा सकता है। यह कदम युवा दर्शकों को गैंबलिंग के निगेटिव इन्फ्लुएंस से बचाने के लिए उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…