Advertisment

MP EWS Reservation: निजी मेडिकल कॉलेजों में EWS आरक्षण पर पैरवी से प्रभावित जज की छात्र को सलाह, बन सकते हैं अच्छे वकील

Madhya Pradesh Medical College EWS Reservation Admission Case: मध्यप्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण पर जबलपुर के अथर्व चतुर्वेदी का कहना है कि इन कॉलेजों में EWS कोटे का कोई प्रावधान नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया।

author-image
sanjay warude
MP EWS Reservation

MP EWS Reservation

Madhya Pradesh Medical College EWS Reservation Admission Case: जबलपुर के अथर्व चतुर्वेदी ने निजी मेडिकल कॉलेजों में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण के तहत प्रवेश की मांग करते हुए कानूनी लड़ाई शुरू की। उनका कहना था कि इन कॉलेजों में EWS कोटे का कोई प्रावधान नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया।

Advertisment

अथर्व ने अपनी याचिका की पैरवी के लिए किसी वकील को नहीं रखा। उन्होंने खुद ही पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा। दोनों ही अदालतों ने उनकी दलीलों और आत्मविश्वास की सराहना की। हाईकोर्ट ने तो उन्हें यहां तक कह दिया था कि उन्हें डॉक्टर की जगह वकील बनना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय और प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने अथर्व की दलीलों को अच्छा बताया, लेकिन उनकी प्रवेश की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उनकी मांग जायज नहीं है और उन्हें अगले साल इस मुद्दे पर दोबारा याचिका दायर करनी चाहिए। कोर्ट के एक जज ने तो यह भी कहा कि अथर्व बहुत अच्छी बहस करते हैं और यदि वह अपना करियर बदलना चाहें तो उनके पास विकल्प है।

अगस्त में होगी अगली सुनवाई

अथर्व ने अभी हार नहीं मानी है। अब वह केवल अपने लिए नहीं, बल्कि नीट के सभी EWS छात्रों को निजी मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने इसी मकसद से हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। वह उस आदेश का पालन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें 2024 में उन्हीं के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आरक्षण का लाभ देने का निर्देश दिया था। इस मामले की सुनवाई इसी अगस्त में होने वाली है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Rain Alert: एमपी में मानसून फिर एक्टिव होने की संभावना, आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। जिससे प्रदेश के 11 जिलों में लंबे समय बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है।  एमपी के सभी ग्रुप और चैनल पर शेयर करें...

Advertisment
hindi news jabalpur news MP Medical College MP Medical College EWS Reservation MP Medical College EWS Admission Case MP EWS Reservation Madhya Pradesh Medical College EWS Reservation Admission Case Jabalpur Medical College Admission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें