भोपाल।MP MBBS Hindi Study इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी भोपाल से सामने आ रही है जहां पर आज देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे है जहां पर मध्यप्रदेश को नई सौगात देते हुए आज मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की उपलब्धि दी है। इस दौरान शहर के लाल परेड ग्राउंड में हो रहे आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भोपाल में रिमोट का बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया।
सीएम शिवराज ने की थी अगुवानी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए है जहां पर वे आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे है। यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनकी अगवानी की। बता दें कि, आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने की उपलब्धि मिलने वाली है।
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मेरे बच्चों, मैं जानता हूं कि हिन्दी के माध्यम के बच्चे मेडिकल में एडमिशन प्राप्त कर लेते थे, लेकिन अंग्रेजी ठीक से न जानने के कारण उन्हें पढ़ाई कई बार बीच में छोड़नी पड़ती थी। अब ऐसा नहीं होगा :मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/6mJXWIkvCb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 16, 2022
जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम
इसके पश्चात शाह दोपहर 12 बजे भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे शाह भोपाल से ग्वालियर रवाना होंगे। वह अपराह्न तीन बजे ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास कर मेला मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।इसी बीच, एक अधिकारी ने बताया कि शाह ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में मराठा इतिहास पर एक गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। शाह शाम करीब सवा सात बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।