/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-mayor-president-and-councilors-salary-hike.jpg)
भोपाल। MP mayor president and councilors salary hike : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों के पारिश्रमिक व बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश अप्रैल माह से ही लागू हो गया है। मई माह में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पारिश्रमिक व भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें-Morena Police News : सीएम ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाया, निर्देश जारी
महापौर का मानदेय बढ़ा, 22 हजार रुपए हुआ
नगरपालिक निगम के महापौर को अब प्रतिमाह 22 हजार रुपए पारिश्रमिक व 5 हजार रुपए सत्कार भत्ता मिलेगा। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रतिमाह 18 हजार रुपए पारिश्रमिक तथा 2800 रुपए सत्कार भत्ता व पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए व पदेन को छोड़ कर) को प्रतिमाह 12 हजार रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। निगम व उसकी समितियों की बैठक के लिए महापौर, अध्यक्ष, पार्षद व संबंधित वार्ड समिति की बैठक में भाग लेने के लिए महापौर द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किए गए सदस्य 450 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता प्राप्त करने के हकदार होंगे, जो 1800 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Gwalior Police News : ग्वालियर पुलिस; पहले दबंगई वायरल, अब अपहरण, यह क्या हो रहा है?
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का मानदेय बढ़ा
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 6 हजार रुपए पारिश्रमिक तथा 3600 रुपए सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4800 रुपए पारिश्रमिक व 1600 रुपए सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए व पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 3600 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद व उसकी समितियों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद व संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किए गए सदस्य को 390 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 750 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित
नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय बढ़ा
नगर परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 4 हजार 800 रुपए पारिश्रमिक व 2200 रुपए सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4200 रूपये पारिश्रमिक व 1600 रुपए सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए व पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 2800 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद व उसकी समितियों में भाग लेने के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद व संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किए गए सदस्य को 240 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 720 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग
यह भी पढ़ें- Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन; बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द – रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें