MP Mausam Update: मानसून की विदाई का आखिरी दौर चल रहा है। अब प्रदेश में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर थम जाएगा। आज पूरे मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर समेत पूरा प्रदेश भीगेगा जरूर, लेकिन भारी बारिश (Heavy Rain) जैसी कोई स्थिति नहीं बनेगी। वहीं भोपाल में सुबह से धूप और उज्जैन में पानी गिर रहा है।
मानसून की विदाई का आखिरी दौर: आज पूरे MP में होगी हल्की बारिश और गरज-चमक, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम#Weather #WeatherForecast #mpweatherupdate #monsoon #mausamupdate #barish
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/ACbIBC1yYo pic.twitter.com/lxL8VcohBw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 29, 2024
मानसून की विदाई का आखिरी दौर
मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी कमजोर पड़ने की नजह से मध्य प्रदेश में तेज बारिश (MP Mausam Update) का दौर थम जाएगा। रविवार को प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा। मानसून की विदाई का आखिरी दौर है, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और पूरे प्रदेश में तेज धूप निकलना शुरू हो जाएगी।
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी लोकल सिस्टम एक्टिव (Local System Active) है, जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश (MP Mausam Update) होने के आसार हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
30 दिसंबर को ऐसा रहेगा मौसम
यहां खिलेगी धूप- ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, गुना, नीमच और मंदसौर में धूप खिलेगी।
यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश (MP Mausam Update) का दौर बना रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: तेजी पर लगा ब्रेक: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम बढ़े, तुवर दाल में आई नरमी, जानें क्या हैं आज के ताजा रेट
30 दिसंबर को ऐसा रहेगा मौसम
यहां खिलेगी धूप- ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, गुना, नीमच और मंदसौर में धूप (MP Mausam Update) खिलेगी।
यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर (MP Mausam Update) बना रहेगा।
1-2 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सिस्टम (Monsoon System) के कमजोर पड़ने और कोई दूसरा सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पूरे प्रदेश में तेज धूप निकलेगी। कहीं भी बारिश का अलर्ट (MP Mausam Update) नहीं रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल