/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Update-1-1-1.webp)
MP Mausam Update: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। भोपाल में 3 बजे झमाझम बारिश हुई। वहीं विदिशा में दोपहर करीब 2 बजे तेज बारिश से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के लिए बनाया पंडाल गिर गया।
आपको बता दें कि गुना में सुबह से ही पानी गिर रहा है। इंदौर और नर्मदापुरम मे दोपहर से मौसम का मिजाज बदला और पानी गिरने लगा। इसके साथ ही आज रायसेन, सीहोर और बैतूल सहित प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम जोरदार बारिश कराएगा। आज जबलपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक की स्थिति और हल्की बारिश होने की संभावना है।
(आज ऐसा रहेगा मौसम....)
यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट
रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और बैतूल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यहां तेज बारिश का अलर्ट
विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, पांढुर्णा और सिवनी में तेज बारिश हो सकती है।
यहां हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है।
(2 सितंबर को इन जिलों में अलर्ट...)
यहां भारी बारिश का अलर्ट
बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट।
यहां तेज बारिश का अलर्ट
छिंदवाड़ा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, देवास, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, रतलाम, मंदसौर में तेज बारिश का अलर्ट है।
यहां हल्की बारिश औरगरज-चमक
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट।
(3 सितंबर को इन जिलों में अलर्ट...)
यहां तेज बारिश का अलर्ट
इंदौर, खंडवा, पांढुर्णा, छतरपुर, पन्ना, सतना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, श्योपुर, मैहर, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, शिवपुरी, गुना, सागर, सिवनी और बालाघाट जिले में तेज बारिश का अलर्ट।
यहां हल्की बारिश औरगरज-चमक
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।
ये खबर भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: मुरैना में जीजा के मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने लगाई फांसी, TI समेत 3 सस्पेंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें