MP Mausam Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश काराएगा। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जलस्तर बढ़ने से इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए हैं। भोपाल के भदभदा डैम का एक, कलियासोत डैम के 2 और गेट खोले गए हैं। हलाली और बरगी के भी गेट खोले गए हैं।
बीते दिन के हाल
बीते दिन रविवार की बात करें तो पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहा। 21 जिलों में जमकर पानी गिरा। राजधानी भोपाल में तो सड़को पर बोट चलाना पड़ी, जबकि कई डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां भी उफान पर आ गईं। कई जगह तो लोग भी पानी में फंस गए थे।
अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां 8 इंच तक पानी गिरने के आसार हैं। वहीं इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, पन्ना, मऊगंज और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
(आज ऐसा रहेगा मौसम…..)
यहां अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अलीराजपुर, धार और झाबुआ में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे के अंदर 4 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना हैं।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, बड़वानी, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
यहां हल्की बारिश, गरज-चमक का अर्लट
ग्वालियर, दतिया, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, हरदा, खरगोन, शाजापुर, बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, आगर-मालवा, नीमच, श्योपुर, सतना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बालाघाट, दमोह, छिंदवाड़ा, मैहर, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
(27 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम…)
यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दमोह, श्योपुर, दतिया, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, दमोह, टीकमगढ़, रायसेन, हरदा, सागर, छतरपुर, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, निवाड़ी और सतना में हल्की बारिश और गरज-चमक होने की संभावना रहेगी।
MP में मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इंदिरा सागर डैम के खुले 12 गेट, हलाली और बरगी भी लबालब, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम#MPNews #MPWeather #WeatherUpdate #Monsoon #IndiraSagarDam #BargiDam #HalaliDamhttps://t.co/NGkYjI0q4p
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 26, 2024
खुला रहेगा मौसम
प्रदेश के बाकी के जिलों में मौसम खुला रहेगा। धूप निकलने के भी अनुमान हैं।
(28-29 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम…)
यहां भारी बारिश का अलर्ट
शहडोल, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, बालाघाट जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।
यहां हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक होने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: सीधी में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार: पुलिस और IB टीम ने की कार्रवाई, पूछताछ जारी