Advertisment

मऊगंज हमले में ASI की मौत: एमपी सरकार शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को देगी 1 करोड़ और अनुकंपा नियुक्त, सीएम ने किया ऐलान

Mauganj Violence Update: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज में पुलिस पर हुए हमले में शहीद हुए ASI के परिजन को एक करोड़ की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

author-image
BP Shrivastava
Mauganj Violence Update

Mauganj Violence Update: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई युवक की हत्या के दौरान जान गंवा बैठे ASI रामचरण गौतम परिजन को एक करोड़ रुपए की मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह घोषणा रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान की। सीएम ने कहा, प्रदेश सरकार वीर सपूत के लिए नतमस्तक है।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1901269354060345380

यहां बता दें मऊगंज के गड़रा गांव में होली के दिन सनी द्विवेदी नामक युवक की पीट-पीटकर आदिवासी परिवार ने हत्या कर दी। इसी मामले में पुलिस जब गांव पहुंची तो आदिवासियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था। जिसमें घायल ASI रामचरण गौतम गंभीर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बाद में ASI गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं दो महीने पहले एक आदिवासी युवक की हादसे में मौत हो गई थी, जिसे आदिवासी हत्या बता रहे थे। उनका आरोप है कि पुलिस हत्या को हादसा बता रही है। इसी रंजिश के चलते आदिवासी परिवार ने होली (धूलेंडी ) के दिन युवक सनी द्विवेदी को पकड़ लिया और कमरे में बंद कर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।

ASI का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

publive-image

  • मऊगंज में आदिवासी परिवार के हमले में जान गंवाने वाले एएसआई रामचरण गौतम पंचतत्व में विलीन हो गए।
  • राजकीय सम्मान के साथ एएसआई रामचरण गौतम का अंतिम संस्कार किया गया।
  • रविवार दोपहर को ASI की पार्थिव देह सतना जिले में गृह ग्राम पवैया पहुंची थी।
  • तिरंगे में लिपटे ASI के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अंत्येष्टि की गई।
  • जान गंवाने वाले एएसआई रामचरण गौतम 25वीं बटालियन में कार्यरत थे।
  • एएसआई रामचरण गौतम 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे।

MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस

Advertisment

MP Mauganj News

MP Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर युवक को बचाने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक ASI राम चरन गौतम की मौत हो गई। आरोपियों ने महिला SDOP और SI समेत कई पुलिसकर्मिययों को बंधक बना लिया गया। जिन्हें बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छुड़ाया। पूरा मामला दो महीने पहले हादसे में हुई एक आदिवासी युवक की मौत से जुड़ा है। जिसे आरोपी हत्या मानकर चल रहे थे। उनका पुलिस पर आरोप है कि पुलिस हत्या को हादसा बता रही है। पूरे मामले को लेकर गांव में तनाव है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CM Mohan Yadav Mauganj Violence Update Mauganj ASI Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें