Advertisment

MP में रिश्ते हुए शर्मसार: दुर्गा पंडाल में डांस करने से रोका तो भड़क गई बहू, पति और बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

author-image
Vikram Jain
MP में रिश्ते हुए शर्मसार: दुर्गा पंडाल में डांस करने से रोका तो भड़क गई बहू, पति और बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

हाइलाइट्स

  • मऊगंज में परिवार के लोगों ने की बुजुर्ग की हत्या।
  • बहू को दुर्गा पंडाल में नाचने से मना करने पर विवाद।
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, केस दर्ज।
Advertisment

रीवा से अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Mauganj Durga pandal Dance Dispute Murder Case: मध्यप्रदेश में गरबा और नवरात्रि के उत्साह के बीच मऊगंज से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग को अपनी बहू को दुर्गा पंडाल में नाचने से मना करना महंगा पड़ गया। बहू को डांस करने से रोकने के बाद घर में पारिवारिक विवाद बढ़ा। इसके बाद नाराज बहू ने पति और बेटे के साथ मिलकर ससुर की जान ले ली। पुलिस ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पंडाल में डांस करने से रोकने पर विवाद

दरअसल, मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा नवरात्रि को लेकर दुर्गा पंडाल सजा था, लोग भक्ति और उल्लास में डूबे हुए थे, इसी बीच शुक्रवार की रात (29 सितंबर) गांव के बुजुर्ग रामरती विश्वकर्मा ने अपनी बहू को दुर्गा पंडाल में डांस करने से मना कर दिया। बुजुर्ग ससुर ने बहू को गांव के लोगों के साथ नाचने को सही नहीं बताते हुए रोका था। इसके बाद महिला आग बबूला हो गई। फिर घर पर इस बात को लेकर परिवार में विवाद शुरू हो गया।

publive-image

फावड़ा-लाठी लेकर टूट पड़ा परिवार

बताया जा रहा है कि 62 साल के रामरती विश्वकर्मा अपनी बहू को नाचने से रोकने के लिए दुर्गा पंडाल में पहुंचे थे। इसके बाद घर लौटने पर इस बात को लेकर हंगामा मच गया। काफी देर हुए विवाद में गुस्साए 24 साल के पोते सोनू विश्वकर्मा उर्फ हरिश्चंद्र ने अपने दादा पर फावड़े से वार दिया। फावड़े के वार जमीन पर गिरे पिता पर बेटा वेदप्रकाश और पत्नी लाठी लेकर बेरहमी से पिटाई कर दी, लगातार वार से गंभीर रूप से घायल हुए रामरति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

वारदात के बाद गांव में फैली सनसनी

पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग की हत्या की खबर गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। दुर्गा पंडाल में माहौल मातम में बदल गया। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हनुमाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

ये खबर भी पढ़ें...MP में अब GS कोटे में फर्जीवाड़ा: बिना सरकारी स्कूल से पढ़े छात्रा को मिल गया एडमिशन, फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर किया खेल

तीनों आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे में आरोपी बेटे वेदप्रकाश, नाती सोनू और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Madhya Pradesh Crime news domestic violence Mauganj News Mauganj murder case Durga pandal dispute Mauganj durga pandal bahu dance dispute Mauganj sasur murder case family murder Mauganj pandal violence case Mauganj police domestic dispute turning deadly Mauganj Ramrati Vishwakarma murder Madhya Pradesh rural crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें