/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-Mantrimandal-Vistar.jpg)
भोपाल। उपचुनाव और तमाम अटकलों के बाद कल मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार MP Mantrimandal Vistar की तस्वीर साफ हो जाएगी। कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में दो ही विधायकों को शपथ दिलाई जाएंगी है. सांवेर से विधायक तुलसीराम सिलावट और सुरखी से विधायक गोविंद सिंह मंत्री बनाए जाएंगे। दोनों ही विधायक उपचुनाव के पहले भी मंत्री थे ,बिना विधायक संवैधानिक वाध्यता के चलते दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव जीतने के बाद सिंधिया समर्थक दोनों विधायक को कल शपथ दिलाई जाएंगी..मौजूदा मंत्रिमंडल की बात करे तो कुल 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में मंत्रिमंडल में कुल 35 सदस्य हो सकते है. मौजूदा हालात में सीएम शिवराज समेत कुल 29 सदस्य है. इस हिसाब से 6 और सदस्य मंत्री बन सकते हैं.
मंत्रिमंडल की मौजूदा स्थिती
विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 230
मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 35 सदस्य
मौजूदा मंत्रिमंडल में शिवराज समेत 29 सदस्य
6 और सदस्य मंत्री बन सकते है
कल दो मंत्रियों की होगी शपथ
टैफिक विभाग द्वारा मार्ग परिवर्तित किया गया
3 जनवरी को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के चलते टैफिक विभाग द्वारा मार्ग परिवर्तित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम से गांधी पार्क तिराहा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान एयरटेल तिराहा से गांधी पार्क तिराहा की ओर सामान्ययातायात प्रतिबंधित रहेगा । कार्यक्रम के दौरान बाणगंगा से के0एन0 तिराहा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा
कार्यक्रम के दौरान पुराने मछली घर से गांधी पार्क तिराहा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।पुलिस कंट्रोल रूम, रोशनपुरा, मालवीय नगर, केएन प्रधान, पॉलिटेक्निक चौराहा से केवल शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित अतिथिगण ही राजभवन की ओर जा सकेंगे। जवाहर चौक से रायसेन,.मण्डीद्वीप की ओर जाने वाली मिनी बस एवं फीडर बसें रोशनपुरा चौराहा से पुलिस कंट्रोल रूम की ओर नहीं जा सकेंगी । ये वाहन रोशनपुरा चौराहा.अपैक्स बैंक तिराहा.लिंक रोड नम्बर 01 बोर्ड ऑफिस.ज्योति टाकीज मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगी।
जवाहर चौक की ओर आवागमन कर सकेंगे
इसी प्रकार मण्डीद्वीप,रायसेन से जवाहर चौक जाने वाली मिनी बस एवं फीडर बसें भारत टाकीज,जहांगीराबाद,पुलिस कंट्रोलरूम.राजभवन होकर नहीं जा सकेंगी। ये वाहन ज्योति टाकीज चौराहा.बोर्ड आफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर 01. अपैक्स बैंक तिराहा. रोशनपुरा चौराहा होते हुए जवाहर चौक की ओर आवागमन कर सकेंगे।
मालवीय नगर से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे
जहांगीराबाद से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया,जीप कार वाहन कंट्रोल रूम तिराहा. होमगार्ड टर्निग एमएलए रेस्ट हाउस से एयरटेल तिरहा,मालवीय नगर से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
ये वाहन निकटतम मार्ग का उपयोग कर सकेंगे
इसी प्रकार रोशनपुरा जहांगीराबाद की ओर जाने वाले दो पहिया,जीप कार वाहन मालवीय नगर.एयरटेल ऑफिस तिराहा से एमएलए रेस्ट हाउस मार्ग का उपयोग कर होमगार्ड कार्यालय टर्निंग.कंट्रोल रूम तिराहा की ओर से आवागमन कर सकेंगे। अनुमति प्राप्त भारी वाहन भी इस मार्ग पर नहीं आ सकेंगे । आपातकालीन वाहनों ,एम्बूलेंस,फायर ब्रिगेड आदि पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा। ये वाहन निकटतम मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें