Advertisment

MP News: मंदसौर में रहते हैं '26 जनवरी', नाम के कारण हुई काफी परेशानी, पढ़ें अनोखे नाम वाले शख्स की दिलचस्प कहानी

MP News: इस अनोखे नाम वाले शख्स की जन्म तिथि 26 जनवरी 1966 है। जब उनका जन्म हुआ, तब देश रिपब्लिक डे मना रहा था।

author-image
Kushagra valuskar
MP News: मंदसौर में रहते हैं '26 जनवरी', नाम के कारण हुई काफी परेशानी, पढ़ें अनोखे नाम वाले शख्स की दिलचस्प कहानी

MP News: हर मां-बाप अपने बच्चे का नाम यूनिक रखना पसंद करते हैं। अब अनोखे नाम का मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है। यहां जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के एक कर्मचारी का नाम 26 जनवरी टेलर (Chabbis Janvary Talor) है।

Advertisment

इस अनोखे नाम वाले शख्स की जन्म तिथि 26 जनवरी 1966 है। जब उनका जन्म हुआ, तब देश रिपब्लिक डे मना रहा था। फिर क्या देशभक्त पिता सत्यनारायण ने बेटे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया।

बेटे ने पिता की भावनाओं का किया सम्मान

शख्स को अपने नाम पर अभिमान है, हालांकि कई बार उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिता ने अपना फैसला नहीं बदला और बेटे ने भी आज्ञाकारी पुत्र की तरह पिता की भावना का सम्मान किया।

पूरा स्टाफ मनाता है जन्मदिन

26 जनवरी टेलर का मखौल उड़ाने वाले लोग उनकी जिंदादिली और व्यवहार के फैन है। कार्यस्थल में सबके चहते हैं। अब 26 जनवरी के मौके पर पूरा स्टाफ उनका बर्थडे मनाता है। रविवार को वो अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Advertisment

नाम के कारण रुक गया था वेतन

उन्होंने बताया कि नौकरी के 34 साल पूरे किए हैं। नाम के कारण 1994-95 में जिले में पदस्थ कलेक्टर ने उनकी सैलरी रोक दी थी। वेतन नहीं मिलने पर जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के तत्कालीन प्राचार्य ने कलेक्टर के सामने नाम का प्रमाणीकरण किया। इसके बाद 26 जनवरी को तनख्वाह मिली।

बैंक अकाउंट खुलवाने में हुई परेशानी

टेलर ने बताया कि कैसे उनके नाम की वजह से मजाक उड़ाया जाता है। उन्हें बैंक में खाते खुलवाने में परेशानी हुई, लेकिन पिता द्वारा रखे गए नाम का सम्मान रखा। इसी नाम के साथ पहचान बनाई। शुरुआत में उन्हें तकलीफ हुई, लेकिन धीरे-धीरे लोग उनके व्यवहार और काम करने के तरीके कायल हो गए।

26 जनवरी के सहकर्मी रामेश्वर सिंह सोलंकी ने कहा कि 26 जनवरी टेलर के आचरण को सभी लोग पसंद करते हैं। हालांकि इनकी वजह से कई परेशानियां आई है। कलेक्टर ने भी कई बार उनसे मिलने की इच्छा जताई है। हर साल 26 जनवरी को पूरा स्टाफ उनका जन्मदिन मनाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

यूपीएस में ऐसे कैलकुलेट करें अपनी पेंशन, सैलरी की 50% पेंशन की गारंटी

एमपी में सोमवार से बंद रहेंगी बस सेवाएं, हड़ताल पर रहेंगे निजी बस ऑपरेटर, जानिए क्यों

hindi news MP news mp unique name chabbis janvary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें