Advertisment

पिता का कर्ज उतारने बहू बनी चोर: ससुराल में लाखों के जेवर और रुपये पर किया हाथ साफ, खुलासा हुआ तो परिवार के उड़े होश

Madhya Pradesh Mandsaur Robbery Case Update; मंदसौर के शामगढ़ पुलिस ने रविवार को हनुमंतिया में 15 लाख रुपए के जेवर और नगदी चोरी के मामले में एक महिला आरोपी को पकड़ा है।

author-image
Kushagra valuskar
पिता का कर्ज उतारने बहू बनी चोर: ससुराल में लाखों के जेवर और रुपये पर किया हाथ साफ, खुलासा हुआ तो परिवार के उड़े होश

(रिपोर्ट- प्रकाश शर्मा)

Mandsaur Robbery Case Update: मंदसौर के शामगढ़ पुलिस ने रविवार को हनुमंतिया में 15 लाख रुपए के जेवर और नगदी चोरी के मामले में एक महिला आरोपी को पकड़ा है। आरोपी महिला ने अपने स्वयं के ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisment

पुलिस की पूछताछ में चोरी करने का कारण पिता पर कर्ज अधिक होना बताया। चोरी करने के बाद आरेापी छोटी बहू ने घर में ही जेवर और नगदी छिपा दिए थे। जिनको पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी छोटी बहू को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

15 लाख रुपये के जेवर चोरी

शामगढ़ पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत हनुमंतिया में राम मंदिर के समीप 5 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे किसान बालमुकुंद पाटीदार के सूने मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में रखी आलमारियों से करीब 15 लाख के सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे। जिसका आवेदन बालमुकुंद पाटीदार ने थाने पर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

डॉग स्क्वाड की टीम ने छानबीन की

सोमवार को सुबह मंदसौर से आए डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा भी छानबीन की गई। साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया। एएसपी, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थानाप्रभारी उदय सिंह अलावा ने दो से तीन बार घटनास्थल का निरीक्षण किया। साइबर की टीम ने टेक्निकल एविडेंस की टीम ओर से पूछताछ की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल में मिनटों में बाइक चोरी: देखें कैसे अरेरा कॉलोनी में ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक 3.30 मिनट में ले उड़े शातिर चोर

एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने कहा

एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि जब मौके का निरीक्षण करने पहुंचे तो सामने आया कि घर के अंदर जाने के लिए एक ही गेट है। उस गेट पर के बाहर लंबे समय तक घर का ही एक बालक बैठा हुआ था। चोरों का छत से यानिकी कवेलू वाली छत से आना बताया। इसके बाद जब बारीकी से देखा तो शक घर वालों पर ही गया। इसके बाद घर वालों से पूछताछ शुरु की।

घबराई, एक जैसे जवाब नहीं हुआ संदेह

उन्होंने बताया कि सभी घर वालों से पूछताछ दो से तीन बार की गई। बालमुकुंद पाटीदार की छोटी बहू के बयान हर बार अलग-अलग आ रहे थे। वही हर समय वह घबरा रही थी। जिसके चलते छोटी बहू पर शक गहरा होता गया।

Advertisment

जिसके बाद फिर विस्तृत पूछताछ छोटी बहू से की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी छेाटी बहू ने चोरी कर नीचे के कमरे में जहां अन्य सामान रखे हुए थे। वहां पर जेवर और रुपए छिपा कर रख दिए। जिनको बरामद किया गया।

30 लाख रुपए का कर्ज, भेजा जेल

एसडीओपी प्रजापति ने बताया कि आरोपी छोटी बहू ने पूछताछ में चोरी करने का कारण बताया कि उसके पिता पर 30 लाख रुपए का कर्ज है। उसका पीहर गांव बर्डिया अमरा है। वह यह रुपए अपने पिता को देती। जिससे आधा कर्ज उतर जाता। पुलिस ने आरोपी छोटी बहू का गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा।

पुलिस ने एक सोने का कड़ा, अंगूठी, चेन, दो टिके, सोने के कान के टाप्स, कान के कुंडल, सोने के झुमके, गोल्ड के मोती वाला मंगलसूत्र, 10 चांदी के बिछिया, एक जोड़ चांदी के कड़े, 6 जोड़ी चांदी की पायल सहित 151000 नगद बरामद किए।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

भोपाल की जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप: यहां बंद हैं कई हाई प्रोफाइल आतंकी, टेक्निकल स्टाफ कर रहा जांच

Mandsaur crime news Mandsaur Robbery Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें