मंदसौर। MP Mandsaur News मंदसौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भाई का सुतली बम उसकी बहन की मौत की वजह साबित हुआ। जिसके बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं और एक भाई से उसकी बहन का साथ छूट गया। भाई दूज के एक दिन पहले इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक छा गया है। आपको बता दें ये दर्दनाक हादसा मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र कारजु गांव का बताया जा रहा है। मंदसौर एमएलए यशपाल सिसोधिया ने इस घटना पर दुख जताया है।
छोटी सी लापरवाही पड़ गई भारी —
आपको बता दें घटना उस समय की है जब गांव में किसान गोवर्धनलाल माली नाम अपने परिवार के संग घर पर गोवर्धन पूजा कर रहे थे। तब पूजा होने के बाद उनकी बेटी 20 साल की बेटी टीना अपने छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ने लगी। भाई स्टील के टिफिन के उपर सुतली बम रखकर चला रहा था। और बहिन टीना अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना रही थी। जैसे ही बम फूटा। तेज धमाके के साथ स्टील का टिफिन का नुकीला हिस्सा फटकर उसकी बहन टीना के पेट में जा घुसा।
खून से लतपत हालत में परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें 20 साल की टीना अपने तीनों भाई—बहनों में सबसे बड़ी थी। जो एक प्राइवेट कॉलेज से फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साथ ही ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी।
तेज धमाके से फटा कान का पर्दा —
मंदसौर की घटना की तरह की एक हादसा भोपाल में भी हुआ। जहां एक तेज बम के धमाके से एक व्यक्ति के कान का पर्दा फट गया है। तो वहीं 5 लोगों की आंखों की रोशनी जानें की भी खबर है।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के करजू की निवासी सुश्री टीना पिता श्री गोर्वधन माली की फटाका दुर्धटना मे दुखद निधन का समाचार जानकर दुख हुआ, टिफिन के उपर बच्चों ने सुतली बम रखकर फोडा जो उछलकर टीना के पेट पर जाकर लगा जिससे असामयिक मृत्यु हो गई, ईश्वर दिवंगत आत्मा श्रीचरणों मे स्थान दें। pic.twitter.com/3o68rl8WGv
— Yashpal Singh Sisodiya, (@ypssisodiya) October 26, 2022