Madhya Pradesh (MP) Mandsaur Friend Funeral Dance Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दोस्ती की एक अनूठी और भावुक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने दिवंगत मित्र की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए, उसकी शव यात्रा में बैंड-बाजे के साथ झूमकर नाचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला है जवासिया गांव का, सोहनलाल जैन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 9 जनवरी 2021 को उन्होंने अपने करीबी दोस्त अंबालाल प्रजापत और शंकरलाल पाटीदार को एक पत्र लिखा था। इस मार्मिक पत्र में सोहनलाल ने अपने दोस्तों को अंतिम राम-राम कहा और उनसे वादा लिया कि जब वे इस दुनिया में न रहें, तो उनकी अंतिम यात्रा में नाचते-कूदते हुए उन्हें विदा किया जाए। उन्होंने किसी भी प्रकार के रोने-धोने से मना किया और खुशी-खुशी विदाई देने का आग्रह किया। सोहनलाल ने अपने दोस्तों से जीवन भर साथ रहने के दौरान अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा भी मांगी और उनसे अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने का अनुरोध किया।
अंतिम इच्छा पूरा करने लाए थे बैंड बाजा
मंगलवार-बुधवार की रात सोहनलाल जैन का कैंसर से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके दोस्तों ने सोहनलाल की अंतिम इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया। अंबालाल प्रजापत तुरंत बैंड-बाजे के साथ सोहनलाल की अंतिम यात्रा में पहुंचे। उन्होंने अपने दोस्त की इच्छा के मुताबिक, बिना आंसू बहाए, जमकर झूमकर और उसे नाचते-गाते हुए अंतिम विदाई दी।
यह खबर भी पढ़ें: Smart Meter Protest: पुराने मीटर अच्छे चल रहे, फिर स्मार्ट मीटर क्यों? पूछती है जनता, बढ़े बिलों पर बिजली ऑफिस का घेराव
नाचकर दोस्त ने पूरा किया आखिरी वादा
अंबालाल प्रजापत ने बताया कि उनके दोस्त सोहनलाल की यही अंतिम इच्छा थी कि वे और शंकरलाल पाटीदार उनकी शव यात्रा में नाचते हुए उन्हें विदा करें। किसी कारणवश शंकरलाल इस यात्रा में शामिल नहीं हो सके, लेकिन अंबालाल ने अकेले ही अपने दोस्त से किया वादा निभाया।
सच्ची दोस्ती की सामने आई एक मिसाल
अंबालाल प्रजापत ने आगे कहा कि मैंने मेरे दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी की, उसे नाचते हुए विदा किया। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दें। यह घटना सच्ची दोस्ती और वादे को निभाने की एक मिसाल बन गई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल रन, 120 किमी घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल परियोजना के तहत भोपाल मंडल में स्पीड ट्रायल रन हुआ। झरखेड़ा से श्यामपुर खंड तक 120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन चली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…