/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tiger-Death.webp)
MP Tiger Death
हाइलाइट्स
कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की मौत
एक बाघ और दो मादा शावकों की मौत
हमला और टेरिटोरियल फाइट कीआशंका
MP Tiger Death: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve Tigers) से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक दिन 3 बाघों की मौत हो गई है, जिसमें से दो मादा बाघ शावक शामिल हैं। तीसरा बाघ वयस्क बताया जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कान्हा प्रबंधन ने NTCA के दिशानिर्देशों के तहत जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की मदद से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कुल मिलाकर, 2025 में कान्हा में मरने वाले बाघ की संख्या 6-7 तक पहुंच चुकी है।
बाघों की मौत की वजह यह बताई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fU3ukzr0-Copy-of-bps-50-300x189.webp)
वयस्क बाघ का शव मुक्की रेंज में, जबकि लगभग दो महीने की दो मादा शावक कान्हा रेंज में मृत पाई गईं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, शावकों की मौत किसी अन्य बड़े बाघ के हमले से हुई। वयस्क बाघ की मौत टेरिटोरियल फाइट में होने का आशंका जताई जा रही है।
नए पर्यटन सीजन (1 अक्टूबर) के दूसरे दिन सामने आई इस घटना से पार्क प्रबंधन सकते में है। जानकारी के मुताबिक, कान्हा रेंज में एक से दो माह की दो मादा शावकों को नर बाघ द्वारा मारे जाने की आशंका है, जबकि मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में लगभग 10 वर्षीय नर बाघ की मौत टेरिटोरियल फाइट में होने की बात कही जा रही है।
हाथी गश्ती दल ने दी अफसरों को जानकारी
कान्हा के हाथी गश्ती दल ने दोनों मामलों की जानकारी सीनियर अफसर को दी। खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों शावकों के शव बरामद कर एनटीसीए प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वयस्क बाघ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद होगा। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने घटना की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें: Khandwa Accident: दुर्गा विसर्जन हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, खंडवा में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम मोहन यादव
MP Employees Gifts Rules: MP में अफसरों की दिवाली, महंगे गिफ्ट कहां से आए… यह बताना जरूरी नहीं
MP Employees Gifts Rules: मध्यप्रदेश में इस दिवाली पर अफसरों से लेकर सभी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। सरकार 60 साल पुराने सिविल सेवा आचरण नियम में संशोधन करने जा रही है। इससे सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को यह नहीं बताना होगा कि उन्हें गिफ्ट में क्या मिला है ? सरकार के अफसरों ने इस नियम में संशोधन का पूरा खाका खिंच लिया है। संभवत: दिवाली के पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Employees-Gifts-Rules.webp)
चैनल से जुड़ें