Meat Sale Ban: रविवार यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसे लेकर प्रदेशभर के देवी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के सतना से खबर आई है। जहां नवरात्रि के दिनों में मांस, मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
SDM ने निकाले आदेश, यह भी कहा
जानकारी के मुताबिक रविवार, 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर ध्यान देते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं मामले में एसडीएम विकास सिंह ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि नवरात्रि के दौरान मैहर नगर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय शहर की पवित्रता को बनाए रखने और धार्मिक अनुष्ठानों को तीर्थयात्रियों के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
मैहर में माता शारदा दर्शन को आते हैं लाखों श्रद्धालु
यहां बता दें, नवरात्रि के मौके पर मैहर स्थिति माता शारदा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान धार्मिक आस्था और परंपरा पर ध्यान दिया गया, प्रशासन ने विशेष रूप निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : Ashoknagar के इस आरक्षक की हर जगह हो रही तारीफ, DGP ने किया इनाम का ऐलान, किया था ये कारनामा.!
मैहर में मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर रोक क्यों लगी?
मैहर में नवरात्रि के दौरान लाखों सनातन माता शारदा के दर्शन करने क लिए आते हैं। धार्मिक आस्था और परंपरा पर ध्यान देते हुए प्रशासन ने 30 मार्च से 7 अप्रैल तक इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
इंदौर में 4 दिन बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें: महापौर बोले- निर्देश नहीं माने तो दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
Indore News: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 4 दिन मांस-मटन की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसमें गुड़ी पड़वा, रामनवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती शामिल है। मेयर ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। इंदौर में जिन दिनों मांस-मटन की दुकानों को पूर्णत: बंद रखने का आदेश जारी किया है, उनमें 30 मार्च को गुड़ी पड़वा/चेटीचंड, 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जंयती और 12 मई को बुद्ध जयंती शामिल है। इस दौरान इंदौर नगर निगम सीमा में सभी मांस-मटन की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…