Advertisment

Tapti Basin Mega Recharge Project: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 10 मई को होगा MOU, यह MP की तीसरी नदी जोड़ो परियोजना

Tapti Basin Mega Recharge Project Update: ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच 10 मई 2025 को मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग एमओयू होगा। MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

author-image
sanjay warude
Tapti Basin Mega Recharge Project (1)

Tapti Basin Mega Recharge Project (1)

हाइलाइट्स

  • 30 साल से परियोजना पर चल रहा काम
  • 1.23 लाख हेक्टेयर भू​मि होगी सिंचित
  • MP के बुरहानपुर, खंडवा में बढ़ेगा भूजल स्तर
Advertisment

MP Maharashtra Tapti Basin Mega Recharge Project Update: ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना (Tapti Basin Mega Recharge Project) के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच 10 मई 2025 को मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग (understanding memorandum) एमओयू (MOU) होगा।

जिसमें MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (CM Devendra Fadnavis) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह मध्यप्रदेश की तीसरी नदी जोड़ो परियोजना (river linking project) होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एमओयू की तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि एक-एक नदी के एक-एक बूंद जल का प्रॉपर उपयोग हो। राष्ट्र, राज्य, किसान के हित में हो। नगरीय आबादी को पीने के लिए रहे। उद्योगों के लिए भी मिले। परियोजना का उद्देश्य ताप्ती नदी को तीन धाराओं में मोड़कर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के सूखे क्षेत्रों में सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1920330164795302126

1.23 लाख हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 23 हजार 82 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा भूमिगत जल संग्रहण का विस्तार किया जाएगा। जिससे एमपी के बुरहानपुर (Burhanpur) और खंडवा (Khandwa) जिलों को सुविधा मिलेगी।

Advertisment

तीन राज्यों के साथ एमपी तीसरा एमओयू

मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के साथ नदी जोड़ो परियोजना (River linking project) पर आगे कदम बढ़ा चुका हैं। जिसमें उत्तरप्रदेश के साथ केन (Ken), बेतवा (Betwa) नदी जोड़ो परियोजना, राजस्थान के साथ पार्वती (Parvati), कालिसिंध (Kalisindh), चंबल (Chambal) नदी जोड़ो परियोजना के बाद अब मध्यप्रदेश के साथ ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना पर एमओयू करने जा रहा हैं।

[caption id="attachment_811900" align="alignnone" width="1222"]Tapti Basin Mega Recharge Project Tapti Basin Mega Recharge Project[/caption]

31.13 हजार टीएमसी पानी का होगा इस्तेमाल

इस परियोजना में कुल 31.13 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (TMC) पानी का इस्तेमाल होगा। इसमें से 11.76 टीएमसी पानी MP और 19.36 TMC पानी महाराष्ट्र को मिलेगा। इससे MP के 1,23,082 हेक्टेयर और महाराष्ट्र के 2,34,706 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई प्रस्तावित हैं।

Advertisment

ये भी जोड़ें: भोपाल लव जिहाद केस: स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए जाएगी टीम, राज उगलेंगे आरोपी साहिल और साद

8.31 टीएमसी क्षमता का छोटा बांध बनेगा

एमपी-महाराष्ट्र बॉर्डर के खरिया गुटीघाट वियर में 8.31 टीएमसी क्षमता का पानी रोकने वाला छोटा बांध बनेगा। इससे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur), खंडवा (Khandwa) जिलों के बुरहानपुर सहित नेपानगर (Nepanagar), खकनार (Khaknar) और खालवा (Khalwa) तहसीलों को सीधा फायदा मिलेगा।

जानें कहां, कितनी लंबी बनेगी नहर

- दाहिनी तट नहर (Right Bank Canal) 221 किमी लंबी बनेगी। एमपी में यह नगर 110 किमी लंबी बनेगी। इससे राज्य के 55,089 हेक्टेयर खेतों को पानी मिलेगा।
- बाईं तट नहर (Left Bank Canal) 135.64 किमी लंबी होगी, जिसमें से 100.42 किमी एमपी में बनेगी। इससे 44,993 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।
- बाईं तट नहर (द्वितीय चरण) 123.97 किमी लंबी होगी, जिसमें से 14 किमी सुरंग होगी। इसका फायदा महाराष्ट्र के 80,000 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगा।

Advertisment

भोपाल में AI भारत मप्र वर्कशॉप MP में AI पर हो रहा तेजी से काम, डिजिटल हब के तौर पर मिलेगी पहचान

Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop

Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (Kushabhau Thackeray Center) में गुरुवार, 8 मई से दो दिन की ‘एआई भारत मध्य प्रदेश’ वर्कशॉप (AI Bharat Madhya Pradesh Workshop) की शुरुआत हुई। कार्यशाला में बताया गया कि मध्य प्रदेश उन गिने-चुने राज्यों में है, जहां AI पर तेजी से काम हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

khandwanews BurhanpurNews MPMaharashtraMOU TaptiBasinMegaRechargeProjectUpdate TaptiBasinMegaRecharge MadhyaPradeshMaharashtraMOU TaptiBasinMegaRechargeProject cmmohanyadav cmDevendra Fadnavis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें