Advertisment

MP में मदरसों को लेकर बड़ा फैसला: अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगा एक्शन, मान्यता होगी रद्द

MP Madrasa News: MP में मदरसा को लेकर बड़ा फैसला: अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगा एक्शन, मान्यता होगी रद्द

author-image
Preetam Manjhi
MP-Madrasa-News

MP Madrasa News: मध्य प्रदेश के करीब डेढ़ हजार मदरसों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने  बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि अब मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो उनका अनुदान बंद कर दिया जाएगा और मान्यता खत्म कर दी जाएगी। इस संबंध में अनुच्छेद 28 (3) का हवाला देते हुए छात्रों के नाबालिग पाए जाने पर अभिभावकों की मंजूरी भी अनिवार्य की गई है।

Advertisment

मदरसों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब मदरसों को गैर मुस्लिम विद्यार्थियों को उनके धर्म के अलावा 'दीनी तालीम' या किसी दूसरे धर्म की शिक्षा देना भारी पड़ सकता है।

जिन मदरसों को सरकार से मान्यता प्राप्त है और अनुदान ले रहे हैं, वे अगर ऐसा करते पाए गए तो उनका अनुदान तत्काल बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मान्यता भी निरस्त कर दी जाएगी। इस संबंध ने स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824729881944723686

बच्चों के फर्जी नाम मिलने पर होगा एक्शन

इसके अलावा अगर मदरसों की जांच के दौरान बच्चों के नाम फर्जी मिले तो भी उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मदरसों में भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं।

Advertisment

इसके साथ ही हाई लेवल में इस फैसले पर सहमति बनी है। सहमति बनने के बाद इस संबंध में शिक्षा विभाग की कमिश्नर शिल्पा गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश में दिया ये हवाला

मदरसों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में संविधान के अनुच्छेद 28 (3) का हवाला दिया गया है। इस अनुच्छेद के मुताबिक, एमपी सरकार से मान्यता प्राप्त और अनुदान लेने वाले मदरसे में किसी भी गैर मुस्लिम बच्चे को धार्मिक शिक्षा के लिए बाध्य किया गया तो, उसका अनुदान तत्काल रोक दिया जाएगा और मान्यता निरस्त कर दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP सरकार की नई तबादला नीति तैयार: कैबिनेट में होगी पास, जानें कैसे होंगे तबादले

Advertisment
hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर mp madrasa news big decision regarding madrasa now if religious education is given to non-muslim children then action will be taken madrasa's recognition will be cancelled madrasa news एमपी मदरसा समाचार मदरसा को लेकर बड़ा फैसला अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगी कार्रवाई मदरसा की मान्यता होगी रद्द मदरसा खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें