Advertisment

MP के मदरसों में बच्चों का धर्मांतरण: बिना मंजूरी 556 बच्चों को पढ़ा रहे कुरान-हदीस, मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Madhya Pradesh (MP) Madarsa Conversion Racket Case: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के कई मदरसों में कथित रूप से धर्मांतरण की शिकायत पर संज्ञान लिया है

author-image
BP Shrivastava
MP Madarsa Conversion Racket

MP Madarsa Conversion Racket

हालाइट्स

  • मदरसों में बच्चों के धर्मांतरण की शिकायत
  • मानव अधिकार आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा नोटिस
  • प्रमुख सचिव से 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
Advertisment

MP Madarsa Conversion Racket: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के कई मदरसों में कथित रूप से धर्मांतरण की शिकायत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग शिकायत मिली कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 अवैध मदरसों में 556 हिंदू बच्चों को दाखिल कर कुरान और हदीस पढ़ाई जा रही है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यह एक संगठित धर्मांतरण रैकेट है, जिसमें बच्चों को बिना अनुमति मदरसों में भेजा जा रहा है। इनमें मुरैना के इस्लामपुरा, जौरा, पोरसा, अंबाह, कैलारस, सबलगढ़ और अन्य जगहों के मदरसे शामिल बताए गए हैं।

publive-image

मदरसों में हिंदू बच्चों का दाखिला कैसे हुआ: आयोग

आयोग को शिकायत में कहा गया है कि इन मदरसों को किसी तरह की सरकारी मंजूरी नहीं है। यह किशोर न्याय अधिनियम 2015, संविधान के अनुच्छेद 28(3) और मप्र सरकार के 16 अगस्त 2024 के आदेश का उल्लंघन है। इस आदेश में साफ कहा गया था कि गैर-मुस्लिम बच्चों को मदरसों में दाखिला नहीं दिया जा सकता।

Advertisment

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मदरसों से बच्चों को हटाया जाए; संचालकों पर FIR दर्ज हो और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो। शिकायत में विदेशी फंडिंग और राष्ट्रविरोधी गतिविधियां होने का संदेह जताया गया है।

आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा कि संविधान की धाराएं 21(ए) के अंतर्गत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। मदरसे स्कूल श्रेणी में नहीं आते हैं, ऐसे में हिन्दू बच्चों को वहां प्रवेश कैसे मिल रहा, यह गंभीर सवाल है।

बीजेपी विधायक बोले- ऐसे मदरसों पर ताले लगवा दिए जाएंगे

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आयोग के पास जो शिकायत आई है उस पर आयोग कठोर कार्रवाई करेगा। मप्र सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग भी कड़ा एक्शन लेगा। मुल्ला-मौलवी क्या डराकर शिक्षा दे रहा है। या कोई प्रलोभन देकर शिक्षा दे रहे हैं.... ऐसे मदरसों पर तुरंत ताले लगवा दिए जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather: MP में मानसून विदाई से पहले फिर झड़ी, 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव

MP Politics: BJP विधायक की SI बहू पर भ्रष्टाचार के आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पद से हटाने के लिए CM मोहन को लिखा पत्र

Ashoknagar BJP Leaders Clash Over Police Officer: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के भीतर गुटबाजी की तस्वीरें एक बार फिर उजागर हो रही हैं। ताजा मामला अशोकनगर जिले का है, जहां बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं में टकराव देखने को मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने सीधा आरोप लगाया है कि ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके संरक्षण में अवैध गतिविधियां पनप रही हैं। खास बात यह है कि मीना रघुवंशी चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

NHRC Hindu-Muslim quran Madarsa conversion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें