Advertisment

MP में रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी की लूट: लालमोहन के टब पर भी कब्जा! नेताओं के जाते ही खाने को लेकर मची जमकर लूटपाट

MP Looted food: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के उद्घाटन में रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी की लूट खूब लूट हुई। कार्यक्रम से नेताओं के जाते ही खाने को लेकर लोग टूट पड़े, जिसे जो मिला उसे झपट ले रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है

author-image
BP Shrivastava
MP Looted food

MP Looted food: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के उद्घाटन में रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी की लूट खूब लूट हुई। कार्यक्रम से नेताओं के जाते ही खाने को लेकर लोग टूट पड़े, जिसे जो मिला उसे झपट ले रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है

Advertisment

जैसे ही नेता निकले, लोग खाने पर टूट पड़े

publive-image

दरअसल, मुरैना में रविवार, 2 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक प्राइवेट अस्पताल 'संजीवनी हॉस्पिटल' के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में निजी भोज भी रखा गया था। जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग भी पहुंचे थे। कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ और नेता लोग बाहर निकले, वैसे ही खाने पर लूट मच गई।

खाने की लूट में महिलाएं भी पीछे नहीं

publive-image

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग पत्तल लेकर खाने को ऐसे लूट रहे हैं, जैसे फिर कभी मिलने वाला नहीं है। किसी के पत्तल में पूड़ी तो किसी के पत्तल में सब्जी दिखाई दे रही है। कुछ लोग खाने के टेबल को फांदकर रसगुल्ला लूटने में लगे हैं। जिसको रसगुल्ला मिल गया, उसके चेहरे पर जंग जीतने जैसी मुस्कान है। खाना लूटने की इस भीड़ में बच्चे, बूढ़ों के साथ- साथ महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:  MP टॉपर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी: CM 5 फरवरी को देंगे तोहफा, इतने छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, छात्राओं को स्कूटी

Advertisment

रसगुल्ला लूटने वालों की देखने लायक

खाने की इस लूट में कुछ लोगों की भीड़ ने रसगुल्ले और लालमोहन (गुलाब जामुन) के टब पर ऐसा कब्जा किया है कि जैसे वह अपने घर से बनाकर लाए हों। एक भाई साहब तो भीड़ से खाना लेकर ऐसे निकल रहे हैं और इतने खुश दिखाई दे रहे हैं जैसे मानो कोई जंग जीतकर निकल रहे हों। लूट में जिसे कुछ नहीं मिला है, वह पत्तल लेकर इधर-उधर भटक रहा है और अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। कुछ लोग इस दावत लूट का वीडियो भी बना रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है।
यहां बता दें मुरैना के नामी डॉक्टर योगेंद्र सिंह यादव ने संजीवनी हॉस्पिटल नाम से अस्पताल शुरू किया है और इसी कार्यक्रम में ये सब हुआ।

भोपाल में भूजल बोर्ड के अफसर का सामान बाहर फेंका: ट्रांसफर होने पर भी सरकारी आवास नहीं कर रहे थे खाली, हंगामा

Action on Officer Bhopal

Action on Officer  Bhopal: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board) में पदस्थ योगेंद्र बाबू शर्मा का सामान सोमवार, 3 फरवरी को उनके सरकारी आवास से जबरन बाहर निकाल दिया गया। योगेंद्र शर्मा पर आरोप है कि वे तबादले के छह महीने बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे थे। शर्मा आयकर कॉलोनी स्थित सरकारी आवासीय परिसर में फैमिली के साथ रह रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Viral Video MP news morena news MP Looted food Morena Looted food Video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें