भोपाल। MP Longest Tunnel रीवा में मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सड़क MP Longest Tunnel सुरंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका 10 दिसंबर यानि आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान cm shivraj singh chouhan लोकार्पण करेंगे। 1004 करोड़ की लागत से बनी मोहनिया टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया शिवराज चौहान भी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। यह टनल उत्तरप्रदेश के झांसी को रांची से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर बनी है।
एमपी से 12 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई, चंबल एक्सप्रेस हाईवे भी जल्दी शुरू होगा
नितिन गडकरी ने सबसे लंबी सुरंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर गडकरी ने और भी कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिलेगी। जी हां बहुत जल्द चंबल एक्सप्रेस हाईवे का भी काम शुरू करेंगे। जो 15 हजार करोड़ की लागत से 415 किमी का होगा। चंबल नदी के एक्सप्रेस से मिलेगा।
राष्ट्रीय ध्वन फहराएंगे —
कार्यक्रम में रीवा की छोर पर बने प्रवेश द्वार पर 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद बदवार सोलर प्लांट के समीप पर बने मंच में आमसभा कर 2,443 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। गौरतलब है कि मोहनिया सुरंग की कुल लंबाई 2280 मीटर है। जो 6 लेन की हैं। जिनमें थ्री लेन आने के लिए और थ्री लेन जाने के लिए हैं। सुरंग के अंदर आपस में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास दिए गए हैं। यदि कोई वाहन बीच से वापस लौटना चाहे तो सरलता से लौट सकता है। सुरक्षा की द्रष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और अनाउंसमेंट सिस्टम लगा है।
रीवा से सीधी की दूरी हो जाएगी कम
मोहनिया टनल के लोकार्पण का विंध्य क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहनिया टनल मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग है। इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी। वहीं, वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से निजात मिलेगा। अभी लोगों को घाटी पार करने में करीब 30 से 35 मिनिट का समय लगता है लेकिन सुरंग से यह दूरी महज पांच से सात मिनिट में तय की जा सकेगी। सीधी से रीवा की दूरी फिलहाल 82 किलोमीटर है जो कि टनल के शुरू जाने के बाद सिर्फ 75 किलोमीटर रह जाएगी।
Inauguration and Foundation stone laying of 7 NH projects worth Rs 2444 Cr in Rewa, Madhya Pradesh. https://t.co/A4FyOVoVWC
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 10, 2022
टनल के अंदर हैं ये सुविधाएं
1004 करोड़ के बजट से बनी मोहनिया टनल कई सुविधाओं से सुसज्जित है। टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही टनल के अंदर अत्याधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है। टनल में दोनों और 10 किलोमीटर की नाली का निर्माण किया गया है, ताकि बारिश का पानी सीपेज से टनल के अंदर भरा न रहे। फाइनलेग कंक्रीट में सीमेंट और गिट्टी को मिलाकर बनाई इस टनल में पानी छनकर एक कुंड में जाएगा, जिसे शुद्धिकरण के बाद जलस्तर बढ़ाने के लिए छोड़ दिया जाएगा।