हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में लॉन्च हुआ लोकपथ ऐप
ऐप के माध्यम से करें गड्ढों की शिकायत
गड्ढों की एक क्लिक में कर सकेंगे शिकायत
MP Lokpath App: मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सड़कों में होने वाले गड्ढों को भरने लेकर नयी पहल करने जा रही है. इस पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) लॉन्च कर दिया है.
जानकरी के अनुसार विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 के समक्ष लोकनिर्माण विभाग द्वारा तैयार “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) का सिंगल क्लिक से लॉन्च हुआ है. इस ऐप के द्वारा प्रदेश भर की सड़कों में होने वाले गड्ढों की रिपोर्ट कर सकेंगे.
लोक पथ ऐप के उपयोग से न केवल गड्ढों की जल्द मरम्मत की जाएगी. बल्कि इससे नागरिकों की भागीदारी भी बढ़ेगी. यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
‘लोकपथ’ मोबाइल एप की लॉन्चिंग आज, सड़कों के गड्ढे की शिकायत के लिए बनेगा ये | @DrMohanYadav51
#Lokpathapp #MobileApp #launchingtoday #mpnews #MadhyaPradesh #HindiNews #roads pic.twitter.com/wYWoNCxj1L
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 2, 2024
फोटो खींचने की जरुरत न पड़े- CM मोहन यादव
मोबाइल एप के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा 40 हजार किलोमीटर में लोकनिर्माण विभाग सजगता से यह मौका ना लाए की कोई फोटो खींचना पड़े. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि लोकनिर्माण विभाग जिस प्रकार से अच्छे काम, नवाचार कर रहा है, नवीन तकनीकी होती इसीलिए है.
जितना हम नई तकनीक के माध्यम से इंवॉल्वमेंट में आयेंगे हमारा उनसे संपर्क होगा उतना ही जनता के कल्याण के लिए नए-नए रास्ते खुलते जाएंगे.
राकेश सिंह ने ऐप के संबंध में ली बैठक
मध्यप्रदेश लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंत्रालय में लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ सड़क सूचना और प्रबंधन के सशक्तिकरण के लिए तैयार किए गए “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) के संबंध में बैठक हुई थी.
इस बैठक में प्रदेश में बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही मंत्री राकेश सिंह ने “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) को जल्द इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस ऐप के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण समर्पण और तत्परता से कार्य करें। इस पहल से न केवल सड़कों की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी विभाग पर और अधिक बढ़ेगा.
सही और तेजी से होगी मरम्मत
इस बैठक में ऐप के माध्यम से ख़राब सड़कों की रिपोर्ट करने के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया. जिसमें बताया गया कि “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) पर आम नागरिक अपने मोबाइल से गड्ढों की जियो टैग फोटो खींच कर विभाग में रिपोर्ट कर सकते हैं.
इस पहल से गड्ढों की जल्द और तेजी से मरम्मत हो सकेगी. मरम्मत का काम पूरा होने पर संबंधित इंजीनियर कार्य पूरा होने पर फिर से मोबाइल से फोटो खींच कर ऐप पर अपलोड करेंगे.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए जानकारी मिलेगी कि चीजें निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से पूर्ण हुई हैं. वे सड़कों से जुड़ी अन्य समस्या भी रिपोर्ट कर सकेंगे. बैठक में यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि सड़क प्रणाली बेहतर तरीके से काम करे.
ऐसे करें ख़राब सड़कों की रिपोर्ट
1.लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर ऐप डाउनलोड करें.
2.ऐप खोलें और आवश्यक जानकारी भरकर लॉगिन करें। यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले साइन अप करें.
3.ऐप के भीतर ‘फोटो खींचें’ विकल्प का चयन करें और सड़क के गड्ढों की स्पष्ट फोटो खींचें.
4.खींची गई फोटो को GPS लोकेशन के साथ अपलोड करें. यह फोटो और लोकेशन सीधे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भेजी जाएगी.
5. सात दिन की समय सीमा में पॉट होल / पेच का सुधार किया जाएगा। एप के माध्यम से निराकरण दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को मिल जाएगी।
5.विभाग द्वारा सूचना प्राप्त करने के बाद, गड्ढों की मरम्मत की जाएगी. मरम्मत की स्थिति की जानकारी ऐप पर मिलेगी.
6.मरम्मत के बाद उसी सड़क की फोटो दोबारा अपलोड की जाएगी. आप एप पर जाकर मरम्मत के बाद की स्थिति देख सकते हैं.