Advertisment

MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर के पास 90 करोड़ की संपत्ति, लग्जरी कार समेत गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी बरामद

MP Bhopal Lokayukta Raid: रिटायर्ड ऑडिटर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति की जांच, 92 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal Lokayukta Raids

MP Bhopal Lokayukta Raids

MP Bhopal Lokayukta Raids:  बुधवार सुबह भोपाल में सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकि शिक्षा विभाग के रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। जिसमें टीम को अब तक 92 करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिल चुके हैं।

Advertisment

6 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

आपको बता दें आज बुधवार सुबह रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है।

जिसमें रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले, गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल, मैरिज गार्डन समेत कुल 6 ठिकानों पर रेड की गई। टीम को अब तक 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिल चुके हैं।

टीम को मिली थी जानकारी

आपको बता दें रमेश हिंगोरानी सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकी शिक्षा विभाग में जूनियर ऑडिटर पद से रिटायर हुए थे।

Advertisment

भ्रष्टाचार और आय से अधिक अर्जित करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में निवेश की जानकारी लोकायुक्त को मिली थी। आपको बता दें कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी भी मिली है।

हिंगोरानी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के साथ उनके बेटों पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप है। उनके दोनों बेटे योगेश और नीलेश गांधी नगर में करोड़ों की सरकारी जमनी को हेराफेरी कर बेच रहे हैं। ऐसे आरोप दोनों पर हैं।

गौरतलब है कि रमेश हिंगोरानी का एक मैरिज गार्डन भी दो साल पहले प्रशासन ने तोड़ा था। उस दौरान भी अधिकारियों का कहना था कि ये मैरिज गार्डन सरकारी जमीन पर बना था।

Advertisment

समिति के नाम पर बेटों को दे रहे मोटा वेतन

छापेमारी में ये बात भी सामने आई है कि रमेश हिंगोरानी शासकीय कर्मचारी के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं ऐसे में उन्हें लाभ के पद का अधिकार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद रमेश ने अपने दोनों बेटों को बिना किसी योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बनाया था। जिसका नाम सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ एजुकेशन सोसाइटी है। इस सोसायटी क नाम पर तीन स्कूल संचालित किए जा रहे थे।

क्रेटा स्कॉर्पियों सहित 4 कारें मिलीं

छापे में लोकायुक्त की टीम को हिंगोरानी परिवार के बैरागढ़ स्थित लक्ष्मण नगर के बंगले पर क्रेटा और स्कॉर्पियो समेत 4 कार और 5 दोपहिया वाहन मिले हैं।

MP Bhopal Lokayukta Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें