Advertisment

MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बेटों और बेटी के लॉकर से 3.85 करोड़ रुपए का सोना-हीरा जब्त

MP Lokayukta Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

author-image
sanjay warude
Indore Police News: MIG थाने के TI और ASI का किया डिमोशन, रेप केस में 20 लाख की ब्लैकमेलिंग में पाए गए दोषी

MP Lokayukta Raid

MP Lokayukta Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जांच टीम ने उनके परिवार के सदस्यों के बैंक लॉकरों से करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।

Advertisment

लोकायुक्त टीम ने भदौरिया की बेटी अपूर्वा के नाम पर कैनरा बैंक (देवास नाका) और उनके बेटे सूर्यांश व बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के नाम पर एचडीएफसी बैंक के लॉकर खोले। कैनरा बैंक (देवास नाका): निरीक्षक रेणु अग्रवाल की टीम ने यहां से लगभग 1.5 करोड़ रुपए कीमत के 1 किलो 658 ग्राम वजनी सोने के आभूषण जब्त किए। डीएसपी सुनील तालान की टीम ने यहां से 2 करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण (सोने और हीरे जड़ित) निकाले। दोनों बैंकों के लॉकरों से जब्त किए गए जेवरात की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए है।

लोकायुक्त ने पहले ही फ्रीज किया था लॉकर

सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र भदौरिया को लॉकरों में करोड़ों के आभूषण होने की जानकारी थी। उन्होंने लोकायुक्त को चकमा देने की कोशिश करते हुए वकीलों के माध्यम से बैंक अधिकारियों पर यह दबाव बनाने का प्रयास किया कि केवल उनकी बेटी अपूर्वा ही लॉकर ऑपरेट कर सकती है। हालांकि, लोकायुक्त के सख्त निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने लॉकरों को पहले ही फ्रीज कर दिया था, जिसके बाद टीम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लॉकरों को खोलकर आभूषण जब्त कर लिए।

18 करोड़ से अधिक का सोना, चांदी जब्त

बता दें कि लोकायुक्त ने सबसे पहले भदौरिया के कैलाश कुंज स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहां से ₹18 करोड़ का सोना, चांदी समेत नकद जब्त किया जा चुका है। इस ताजा बरामदगी के बाद जब्त कुल संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ गया है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

इंदौर में धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापा: 18 करोड़ 50 लाख की संपत्ति मिली, 4 किलो सोना और 7 किलो चांदी बरामद

Retired Excise Officer Dharmendra Singh Bhadauria Lokayukta Police raid Indore update hindi news

Dharmendra Bhadauria Lokayukta Police Raid: मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित 7 और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर के घर पर सर्चिंग की गई। धर्मेंद्र सिंह के पास 18 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति मिली है। लोकायुक्त पुलिस को सर्चिंग में अब तक 1 करोड़ 5 लाख कैश मिला है। इसमें 5 लाख रुपये की फॉरेन करंसी भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Indore News MP Lokayukta Raid Retired Excise Officer Dharmendra Bhadoria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें