Advertisment

MP Lokayoukt:लोकायुक्त DG का इन आईपीएस को दिया गया पदभार,सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

MP Lokayoukt:लोकायुक्त DG का इन आईपीएस को दिया गया पदभार,सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Bansal News
MP Lokayoukt:लोकायुक्त DG का इन आईपीएस को दिया गया पदभार,सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

bhopal:राजधानी से बड़ी खबर है जहां 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना को लोकायुक्त महानिदेशक(Lokayoukt DG) बनाया गया है।मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें हाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल के पदभार से मुक्ति देते हुए यह नवीन जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisment

आदेश की प्रति-

publive-image

कई अधिकारी थे रेस में

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारपिछले दिनों  से कई आईपीएस पूर्व लोकायुक्त से मुलाकात कर रहे थे।और  एडीजी माहेश्वरी का नाम लोकायुक्त डीजी के लिए चर्चाओं में सबसे आंगे था। सरकार के करीबी होने के बावजूद भी एडीजी माहेश्वरी के नाम पर मुहर नहीं लग सकी। माहेश्वरी दो साल से एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे आईजी इंदौर भी रह चुके हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें