हाइलाइट्स
-
एमपी के सभी सांसद कल जाएंगे जिल्ली
-
मोदी की टीम में इनको मिले सकती है जगह
-
शिवराज-सिंधिया को जगह मिलना तय?
PM Modi Cabinet: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है. प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद अब ये चर्चा तेज हो गई है कि, मध्य प्रदेश से नई सरकार में किसे जगह मिलेगी. मोदी कैबिनेट में जगह पाने के लिए दावेदार तो बहुत हैं, लेकिन इनमें से 4 या 5 सांसदों को ही टीम मोदी में मौका मिलने के आसार हैं. 2019 में 28 सीटों पर जीत के बाद एमपी से पांच लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी. चलिए जानते हैं, ऐसे कौन से चेहरे हैं जिन्हें दिल्ली में मौका मिलेगा.
गुरूवार को दिल्ली जाएंगे एमपी के सांसद
मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीते बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों को कल यानी गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया है। सभी 29 सांसद कल शाम को दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को दिल्ली में सुबह 11 बजे बीजेपी और एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी।
शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान जब तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहता हूं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो शिवराज, मोदी कैबनेट में कृषि मंत्री बन सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा संसदीय सीट से 8 लाख 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है. शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग से आते हैं. उन्हें मंत्री बनाकर बीजेपी ओबीसी वर्ग को साध सकती है. मध्यप्रदेश में 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग के लोग रहते हैं. यही वजह है कि बीजेपी ओबीसी के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिर से मंत्री बनने की चर्चा भी जोरों पर है. सिंधिया ने इस चुनाव में 5 लाख 40 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा और केंद्रीय मंत्री बनाया. इसके बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद उनका कद लगातार बढ़ता गया. इस बार भी सरकार में उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है. ग्वालियर रियासत के महाराजा सिंधिया को मराठा क्षत्रिय हैं.
वीडी शर्मा
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल भी जल्द खत्म होने वाला है. ऐसे में वो भी मंत्री बन सकते हैं. खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने पांच लाख 25 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव, नगर निगम और उप चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रर्दशन किया. ब्राह्मण वर्ग से आने वाले वीडी को इस बार केंद्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्र सरकार में मंत्री रहे फग्गन सिंह कुलस्ते की एक बार फिर मोदी की टीम में एंट्री हो सकती है. कुलस्ते ने मंडला लोकसभा सीट पर आठवीं बार जीत दर्ज की है. उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है. फग्गन अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं. बीजेपी इस वर्ग को साधने के लिए उन्हें फिर कैबिनेट में जगह दे सकती है.
वीरेंद्र खटीक
टीकमगढ़ से चुनाव जीते और मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे वीरेंद्र खटीक को फिर से मोदी सरकार में जगह मिल सकती है. खटीक अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं. वो लगातार चार बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इस चुनाव में भी उन्होंने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे हैं।