MP Loksabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सीधी सीट पर भारतीय जनता पार्टी भारी वोटों से जीत दर्ज की है। BJP प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल को 2 लाख 64 हजार से ज्यादा के वोटों से जीत दर्ज की। इस सीट पर 1998 से बीजेपी का कब्जा है. सीधी सीट पर एमपी के पहले चरण में 19 अप्रैल मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 56.50% मतदान हुआ था। बीजेपी ने पहली बार राजेश मिश्रा को टिकट दिया था.
पहली बार सांसद बने राजेश मिश्रा
सीधी सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट दिया था। 2009 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी. इसके साथ ही वे सीधी जिला अध्यक्ष रहे हैं. राजेश मिश्रा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का महौल है.
कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को दिया था टिकट
इस बार सीधी सीट से कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा था। वे 2013 में पहली बार विधायक बने। वहीं 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी। मगर कांग्रेस ने एक बार फिर कमलेश्वर पटेल पर भरोसा जताया था.उनकी हार के बाद पार्टी का भरोसा गलत साबित हुआ. हालांकि चुनाव के दौरान कमलेश्वर पटेल रैलियों में लगातार एक्टिव दिखाई दिए थे.
सीधी सीट का इतिहास
सीधी लोकसभा सीट 1952 में ही अस्तित्व में आई थी। इसके बाद इस सीट लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा था। हालांकि, बीच-बीच में यहां की जनता अपना मूड बदलती रहती हैं और दूसरी पार्टियों को भी एक मौका देती है। राजघराने के बेटे रणबहादुर सिंह ने यहां पर एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
हालांकि इन सभी उठा-पटक के बाद यहां पर 1998 से भाजपा ने जीत हासिल की। तब से लेकर 2024 तक चुनाव में बीजेपी ने ही दाव मारा है, हालांकि बीच में हुए एक लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी की रीति पाठक ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह को करीब 2 लाख 86 हजार वोटों से हराया था।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result: कांग्रेस का खाता खुला, पंजाब में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से जीते
ये भी पढ़ें- बालाघाट में BJP को मिला लाड़ली बहना का साथ: पहली बार सांसद बनीं भारती पारधी, बीजेपी ने लगाया जीत का सिक्सर!