हाइलाइट्स
-
मुरैना में उलटफेर नहीं कर पाई कांग्रेस
-
BJP ने लगातार 8वीं बार हासिल की जीत
-
बसपा नहीं बिगाड़ पाई शिवमंगल का खेल
MP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मुरैना लोकसभा सीट पर फिर एक बार बीजेपी ने बाजी मार ली है।
बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने 52 हजार वोटों से जीत हासिल की है।
इस सीट पर मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई थी। मुरैना लोकसभा सीट पर कुल 58.22% मतदान हुआ था।
मुरैना में उलटफेर नहीं कर पाई कांग्रेस: लगातार 8वीं बार जीती BJP, बसपा भी नहीं बिगाड़ पाई शिवमंगल तोमर का खेल#LokSabhaElectionResult #ElectionResult2024 #LokSabhaElectionResult2024 #MPBJP #MPCongress #ResultWithBansalNews #MPLokSabhaResult
पूरी खबर पढ़ें :… pic.twitter.com/ha67k1slLx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 4, 2024
बीजेपी प्रत्याशी
मुरैना लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Result 2024) से बीजेपी ने चुनावी मैदान में इस बार शिवमंगल सिंह तोमर को उतारा था।
कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान मे सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारा था।
ये खबर भी पढ़ें: होशंगाबाद में BJP की रिकॉर्ड जीत: पहली बार सांसद बने दर्शन सिंह, BJP के गढ़ में इस बार भी नहीं बदले परिणाम
मुरैना लोकसभा सीट का इतिहास
मुरैना लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास 71 साल पुराना है। आजादी के बाद यहां पहला चुनाव 1952 में हुआ था, जब ये सीट भिंड जिले से जुड़ी हुई थी।
इसके बाद 1957 में परिसीमन होने के बाद मुरैना क्षेत्र ग्वालियर लोकसभा में शामिल कर दिया गया था।
इसके बाद फिर 1967 से मुरैना के साथ श्योपुर जिले को जोड़ दिया गया।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव (MP Lok Sabha Result 2024) में मुरैना सीट पर बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था और उन्होंने शानदार जीत के साथ कांग्रेस के रामनिवास रावत को हराया था।
ये खबर भी पढ़ें: बैतूल में दिखा ‘दस’ का दम: BJP ने दर्ज की लगातार 10वीं जीत, 3.78 लाख वोटों से चुनाव जीते दुर्गादास उईके